
Russia में मजाक-मजाक में युवक ने मारी लड़की को गोली, CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपी की तलाश में छापे
Zee News
वारदात के समय पीड़िता के साथ उसकी एक दोस्त भी मौजूद थी. उसने बताया कि वो क्लास अटेंड करने के लिए आए थे, तभी आरोपी डेनिस येगोरोव वहां पहुंच गया और उनसे हंसी-मजाक करने लगा. बातों-बातों में उसने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी. इससे पहले उसने पूछा कि तुम्हें डर तो नहीं लग रहा है.
मॉस्को: रूस (Russia) की राजधानी मॉस्को में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने हंसी-मजाक करते हुए साथी लड़की को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने से पहले युवक ने पीड़िता से पूछा कि क्या उसे डर लग रहा है? पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी डेनिस येगोरोव (Denis Yegoro) की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. आरोपी ने एक ऐसी पिस्तौल (Pistol) से वारदात को अंजाम दिया, जो अक्सर रेस शुरू करने का सिग्नल देने के लिए इस्तेमाल की जाती है, इसे स्टार्टिंग गन भी कहा जाता है. यही वजह रही कि सिर में गोली लगने के बाद भी लड़की की जान बच गई.More Related News
