
Rudi Koertzen Death: जाने-माने अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार एक्सीडेंट में निधन, शोक में डूबे फैन्स
AajTak
साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार क्रैश में निधन हो गया है. यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह रिवर्सडेल नामक इलाके में हुआ. 73 साल के रूडी कोएर्टजन ने 331 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. रूडी के सम्मान में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अब अगले इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी.
साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का निधन हो गया है. 73 साल के रूडी कोएर्टजन की मौत की वजह कार क्रैश रही. स्थानीय समाचार रिपोर्ट के मुताबिक रूडी कोएर्टजन केप टाउन से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जिस कार से वह यात्रा कर रहे थे वह सामने से आते हुए किसी दूसरे वाहन से टकरा गई. हादसा मंगलवार सुबह रिवर्सडेल नामक इलाके में हुआ. इस हादसे में कोएर्टजन के अलावा दो और लोगों की भी मौत हुई है.
रूडी कोएर्टजन का शुमार दुनिया के बेस्ट अंपायर में किया जाता है. वह कई सालों तक आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे. रूडी की असामयिक मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. रूडी के सम्मान में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अब अगले इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी.
रूडी के बेटे ने कही ये बात
उनके बेटे रूडी कोएर्टजन जूनियर ने अलगोआ एफएम न्यूज को बताया कि उनके पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 'कोएर्टजन जूनियर ने कहा, 'वह अपने कुछ दोस्तों के साथ एक गोल्फ टूर्नामेंट में खेलने गए थे और उनके सोमवार को ही वापस आने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने गोल्फ का एक और राउंड खेलने का फैसला किया जिसके चलते वह एक दिन की देरी से घर वापस आ रहे थे.
वीरेंद्र सहवाग ने रूडी के निधन पर इमोशनल ट्वीट किया है. सहवाग ने लिखा, रूडी कोएर्टजन की फैमिली के प्रति संवेदना. उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे. जब भी मैं तेजतर्रार शॉट खेलता था तो वह मुझे यह कहते हुए डांटते थे कि समझदारी से खेलो, मैं तुम्हारी बल्लेबाजी देखना चाहता हूं.'
सहवाग ने बताया, 'एक बार वह अपने बेटे के लिए एक विशेष ब्रांड का क्रिकेट पैड खरीदना चाहते थे. उन्होंने मुझसे इसके बारे में पूछा. मैंने उन्हें गिफ्ट में पैड दिया जिसे लेकर वह बहुत खुश थे. एक सज्जन और बहुत ही शानदार इंसान. रूडी आपकी याद आएगी.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










