
RR vs PBKS Match Preview, IPL 2025: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी पंजाब, राजस्थान में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
AajTak
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. यह मैच पंजाब के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम है.
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. यह मैच पंजाब के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीज़न में संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद औसत प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रही है.
एक हफ्ते के बाद जब आईपीएल का रोमांच फिर से जयपुर लौटेगा, तब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम 8 मई की उस डरावनी रात को पीछे छोड़ना चाहेगी, जब धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका मुकाबला भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते अधूरा रह गया था. खिलाड़ियों को अंधेरे में ही ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा था.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब के पास 11 मैचों से 15 अंक हैं और वे उम्मीद कर रहे होंगे कि इस अनिवार्य ब्रेक के कारण उनकी लय में कोई रुकावट न आए.
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टॉइनिस और जोश इंग्लिस टीम में वापस जुड़ने को तैयार हैं, लेकिन वे आईपीएल फिर से शुरू होने के बाद पंजाब के पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिससे टीम को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की गैरहाज़िरी पंजाब के लिए सबसे बड़ा झटका है, जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वापस बुला लिया है. उन्होंने इस सीजन में 11 विकेट लेकर खासा प्रभाव डाला था.
फिर भी पंजाब की टीम अपनी मजबूत भारतीय कोर के साथ अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है. कप्तान श्रेयस अय्यर, ओपनर प्रियंश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और नेहाल वढेरा जैसे बल्लेबाज़ों ने विदेशी खिलाड़ियों की गैरहाज़िरी के बावजूद टीम को संतुलन में बनाए रखा है.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












