
Rohit Sharma Vs England, Rajkot Test: 218 दिनों बाद आया रोहित शर्मा का टेस्ट शतक, एमएस धोनी को भी पछाड़ा, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
AajTak
Rohit Sharma Vs England @Rajkot: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के पहले ही दिन शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने कई धाकड़ रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया.
Rohit Sharma vs England in Rajkot Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (15 फरवरी) से राजकोट में शुरू हुआ. मैच में टॉस रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित का यह फैसला एकबारगी को खराब हो गया, जब भारत ने तीन विकेट 33 रन पर गवां दिए. पर यहीं से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संकटमोचक बन गए. दोनों ने भारतीय टीम को भंवर से बाहर निकाला.
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. रोहित ने अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा. जो 10 पारियों के बाद आया. इससे पहले रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. यह टेस्ट मैच यशस्वी जायसवाल का डेब्यू मैच था.
DO NOT MISS 🎥 That Moment when captain @ImRo45 brought up a fine 💯 👏 👏 Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MtK2wm89CQ
36 साल के रोहित शर्मा ने 218 दिनों के बाद अपना टेस्ट शतक जड़ा. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को भी छक्के मारने के मामले में पीछे छोड़ दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैचों में कुल 78 शतक जड़े थे.
रोहित को मिला किस्मत का साथ, जो रूट ने कैच छोड़ा
कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती झटकों के बाद जूझते हुए भारतीय पारी संभाली. रोहित के इस शतक को बेदाग नहीं कहा जा सकता. जब वह 27 रन पर थे, तब पहले स्लिप पर खड़े जो रूट ने टॉम हार्टले की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था. इंग्लैंड के लिए यह कैच इतना महंगा पड़ा कि रोहित ने मैच की तस्वीर ही बदल दी.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












