
Rohit Sharma ने पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटो, कहा- इस लड़की को हमेशा पकड़कर रखूंगा
AajTak
भारतीय वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के साथ वाली एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें वे किसी गार्डन की बेंच पर बैठे दिख रहे हैं...
भारतीय वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा इस समय हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. फिलहाल, वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी फिटनेस से उबरने की तैयारी कर रहे हैं. इसी दौरान वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और लगातार फोटोज शेयर करते हैं.
इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के साथ वाली एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें वे किसी गार्डन की बेंच पर बैठे दिख रहे हैं. रोहित ने पत्नी रीतिका के गले में हाथ डाल रखा है और दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं.
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रोहित शर्मा ने लिखा- इस लड़की को हमेशा पकड़कर रखूंगा. इस पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और लिखा- Soo cute. साथ ही वॉर्नर ने दो दिल वाली इमोजी भी बनाई.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












