
Rishabh Pant Dinesh karthik: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक... जानिए वर्ल्ड कप मैच के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने किसे चुना?
AajTak
एशिया कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया के लिए एक समस्या यह भी बनी हुई है कि स्क्वॉड में मौजूद युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह दी जाए या बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके दिनेश कार्तिक को खिलाया जाए. इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी राय दी है...
Rishabh Pant Dinesh karthik: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. इसमें बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ अनुभवी दिनेश कार्तिक को भी चुना गया है. मगर मुश्किल ये है कि इन दोनों को एक साथ प्लेइंग-11 में जगह मिल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
एशिया कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया के लिए एक समस्या यह भी बनी हुई है कि स्क्वॉड में मौजूद युवा ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह दी जाए या बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके कार्तिक को खिलाया जाए.
मगर इस मामले में अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपना पक्ष रखा है. गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग-11 में शामिल होना चाहिए. किसी भी गेंदबाज पर हावी होने की अपनी हिम्मत के कारण पंत ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड के फेवरेट हो गए हैं.
'पंत को भारतीय प्लेइंग-11 में शामिल होना चाहिए'
गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कहा, 'ऋषभ पंत साहसी और हिम्मती खिलाड़ी हैं. जिस तरह से वह किसी भी विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो जाते हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उन्हें भारतीय प्लेइंग-11 में शामिल होना चाहिए.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने कहा, 'वे दोनों (ऋषभ और कार्तिक) साथ में खेल सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को निश्चित तौर पर प्लेइंग-11 में होना चाहिए.' बता दें कि पंत ने अब तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.94 की औसत और 126.21 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए हैं, लेकिन वह इस फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












