
Retail Inflation Fall: टूट गया रिकॉर्ड... जब से आई है मोदी सरकार, खुदरा महंगाई सबसे कम
AajTak
Retail Inflation Fall In October: अक्तूबर महीने के खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा आ गया है और Retail Inflation कई सालों के निचले स्तर पर आ गई है.
महंगाई के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार की ओर से बुधवार को अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, जो बेहद राहत भरे हैं. मोदी सरकार में महंगाई को काबू में करने के लिए उठाए गए कदमों का साफ असर देखने को मिला है. October Retail Inflation घटकर सिर्फ 0.25% पर आ गई है. इससे पहले सितंबर महीने में महंगाई का ये डेटा 1.44% रहा था. जीएसटी कटौती का भी महंगाई में गिरावट में अहम रोल रहा है और इसका असर अब साफ दिखने लगा है.
शहर से गांव तक घटी महंगाई बुधवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों को देखें, तो जीएसटी रेट्स में कटौती से महंगाई को कम करने में बड़ी मदद मिली है. इसके अलावा सब्जियों की कीमतों में गिरावट से भी महंगाई दर फिसली है. बीते महीने खाद्य महंगाई दर निगेटिव में पहुंच गई और -5.02% रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य महंगाई दर अक्टूबर महीने में -4.85%, जबकि शहरी क्षेत्रों में ये -5.18% रही है.
लगातार चौथे महीने तगड़ी गिरावट गौरतलब है कि बीते साल 2024 के समान अक्टूबर महीने में देश में खुदरा महंगाई 6.21% थी. वहीं ये लगातार चौथा महीना है, जबकि भारत में Retail Inflation का आंकड़ा आरबीआई के तय दायरे 4% से नीचे रहा है.
GST Cut का दिख रहा असर महंगाई के रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचने को लेकर सरकार की ओर से जारी बयान में भी साफ किया गया है कि GST Cut का असर तमाम सेक्टर्स पर पूरे महीने देखने को मिला है. गौरतलब है कि बीते सितंबर महीने में ही Modi Govt की ओर से जीएसटी रेट कट लागू कर दिया गया था. जिसके बाद रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली 99 फीसदी के आसपास चीजें 5 फीसदी टैक्स के दायरे में आ गई थीं और इनके दाम घट गए थे. इनमें डेयरी प्रोडक्ट्स और पर्सनल केयर के सामान तक शामिल हैं.
US टैरिफ अटैक का असर GST ने रोका सरकार की ओर से अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच देश के लोगों को राहत देने के लिए GST Cut का फैसला किया गया था. इसका असर घरेलू डिमांड में जोरदार इजाफे के रूप में देखने को मिला है. अक्तूबर महीने में सब्जियों की कीमतों में 27.57% तक की गिरावट दर्ज की गई है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










