
Renault Kwid E-Tech: सिंगल चार्ज में 250KM की रेंज, धांसू सेफ्टी फीचर्स, लॉन्च हुई छोटी इलेक्ट्रिक कार
AajTak
Renault Kwid E-Tech: रेनो ने अपनी मशहूर एंट्री लेवल हैचबैक क्विड के नए इलेक्ट्रिक अवतार को पेश किया है. यह कार कंपनी की इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटेजी में एक अहम कदम मानी जा रही है. इसमें कंपनी ने लेवल-1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है.
Renault ने आखिरकार ब्राज़ील में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक Kwid EV से पर्दा उठा दिया है, जिसे वहां के बाजार में ‘Kwid E-Tech’ नाम से बेचा जाएगा. यह वही कार है जिसके पेट्रोल वर्जन ने इंडियन एंट्री लेवल कार सेगमेंट में तहलका मचा दिया था, और अब इलेक्ट्रिक फॉर्म में यह कार नई कहानी लिखने की तैयारी में है.
यह कार कंपनी की इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटेजी में एक अहम कदम मानी जा रही है. खास बात यह है कि इसके टेस्ट म्यूल्स (टेस्टिंग मॉडल) भारत की सड़कों पर कई बार देखे जा चुके हैं, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि रेनो जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतार सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो यह कार सीधे Citroen eC3 और Tata Tiago EV जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक हैचबैक को टक्कर देगी. तो आइये देखें कैसी है नई इलेक्ट्रिक कार-
Kwid EV का प्लेटफॉर्म Dacia Spring EV पर बेस्ड है, जो यूरोपीय बाजार में पहले से काफी लोकप्रिय है. डिजाइन के मामले में यह कार अपने पेट्रोल वर्ज़न की याद दिलाती है, लेकिन EV के रूप में इसे कुछ खास बदलाव दिए गए हैं. सामने की ओर इसका क्लोज्ड ग्रिल और वर्टिकल स्लैट्स इसे ठोस इलेक्ट्रिक लुक देते हैं. प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स बंपर के दोनों ओर लगे हैं.
Kwid E-Tech के एक्सटीरियर में कई ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे बाकी छोटे EVs से अलग पहचान देते हैं. इसमें ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, 14-इंच स्टील व्हील्स के साथ डुअल-टोन व्हील कवर, और मोटी व्हील आर्च क्लैडिंग दी गई है, जो कार को एक ठोस और स्पोर्टी स्टांस देती है. इसके अलावा साइड में ब्लैक डोर क्लैडिंग, फ्लिप-अप स्टाइल डोर हैंडल्स, और सिग्नेचर EV बैजिंग जैसे फिनिशिंग टच इसे ज्यादा मॉडर्न बनाते हैं.
हालांकि, डिजाइन के इन दिलचस्प एलिमेंट्स के बावजूद, लॉन्च कलर पैलेट कुछ हद तक फीका लगता है. Renault द्वारा जारी प्रेस इमेजेज़ में इस्तेमाल किए गए शेड्स Dacia Spring EV जितने “आई-कैंडी” या आकर्षक नहीं दिखते. यानी फीचर्स में दम तो है, लेकिन कलर टोन और विजुअल अपील के मामले में Dacia अभी भी एक कदम आगे नजर आती है.
केबिन के अंदर कदम रखते ही Kwid EV अपने पुराने अवतार से बिल्कुल अलग नजर आती है. इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसके साथ 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB-C पोर्ट्स, और हाइट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार में 290 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










