
Realme GT Master Edition की भारत में आज पहली सेल, नोट कर लें टाइम
AajTak
Realme GT Master Edition आज यानी 26 अगस्त भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. इसे पिछले हफ्ते Realme GT फ्लैगशिप के साथ लॉन्च किया गया था.
Realme GT Master Edition आज यानी 26 अगस्त भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. इसे पिछले हफ्ते Realme GT फ्लैगशिप के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इसका मुकाबला Motorola Edge 20, Poco F3 GT और OnePlus Nord 2 जैसे फोन्स से है. Realme GT Master Edition के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसे कॉसमॉस ब्लू, लूना वाइट और वोयाजर ग्रे शेड्स में उतारा गया है. Realme GT Master Edition को ग्राहक आज यानी 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स को खरीद पाएंगे और ये कॉसमॉस ब्लू और लूना वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. हालांकि, 6GB + 128GB वेरिएंट को वोयाजर ग्रे शेड में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












