
Mauni Amavsya 2026: मौनी अमावस्या कल, नोट कर लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
AajTak
Mauni Amavsya 2026: मौनी’ शब्द का अर्थ है मौन धारण करने वाला. इस दिन मौन व्रत रखने से मन की चंचलता शांत होती है और आत्मिक शुद्धि मिलती है. इस दिन उपवास रखकर ध्यान और जप करने से शुभ फल मिलता है.
Mauni Amavsya 2026: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक होता है. साल 2026 में मौनी अमावस्या के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन किए गए पूजा-पाठ और दान का फल और भी ज्यादा मिलता है. इस दिन स्नान, दान, जप, तप और मौन व्रत करना बहुत शुभ माना जाता है.
मौनी अमावस्या 2026 की तारीख
वैदिक पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 17 जनवरी की रात 12:04 बजे शुरू होगी और 18 जनवरी की रात 1:22 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी.
स्नान-दान का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त: 05:32 AM से 06:23 AM तक
प्रात: संध्या: 05:58 AM से 07:15 AM तक अभिजीत मुहूर्त: 12:27 PM से 01:11 PM तक पितरों का तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान के लिए शुभ मुहूर्त: 11:30 AM से 02:30 AM तक

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











