
Realme 11 Pro+ 5G Review: 'लाख रुपये' के डिजाइन और 200MP कैमरे वाला सस्ता फोन
AajTak
Realme 11 Pro+ 5G Review: मिड रेंज बजट में आपको कर्व्ड डिस्प्ले, लेदर फिनिश डिजाइन और 200MP कैमरे वाले कितने फोन्स मिलते हैं. इस बजट में आपको कुछ ही ऑप्शन इस तरह से फीचर्स के साथ मिलेंगे. ऐसा ही एक फोन Realme 11 Pro+ 5G है. पिछले कुछ वक्त से हम इन फोन को यूज कर रहे हैं, तो क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? आइए इस रिव्यू में हम इसका जवाब तलाशते हैं.
Realme ने 200MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस तरह से ब्रांड ने 200MP क्लब में एंट्री कर ली है. हम बात कर रहे हैं Realme 11 Pro+ 5G की, जो एक अपर मिड रेंज डिवाइस है. इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर और 200MP का कैमरा मिलता है, लेकिन इसकी मेन हाईलाइट डिजाइन है.
फोन लेदर फिनिश के साथ आता है, जो इस बजट में देखने को नहीं मिलती है. ब्रांड का नया फोन 30 हजार रुपये के बजट में आता है. ऐसे में आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. तो क्या Realme 11 Pro+ 5G अपने बजट में बेस्ट ऑप्शन है? रिव्यू में हम इस फोन की परफॉर्मेंस, डिजाइन और वैल्यू पर बात करेंगे.
डिस्प्ले- 6.7 inch कर्व्ड स्क्रीन प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 7050 OS- Android 13, Realme UI 4.0कैमरा- 200MP + 8MP + 2MP सेल्फी कैमरा- 32MP फ्रंट बैटरी- 5000mAh, 100W चार्जिंग
Realme 11 Pro+ का डिजाइन काफी यूनिक और अपीलिंग है. इस बजट में कंपनियां डिजाइन पर इतना काम नहीं करती हैं. ब्रांड ने स्मार्टफोन में विगन लेदर का इस्तेमाल किया है, जो देखने में काफी कूल लगता है. इतना ही नहीं इसकी वजह से अच्छी ग्रीप भी मिलती है. फोन हाथों से फिसलता नहीं है.
स्क्रीन का साइज बड़ा है और आप सिंगल हैंड यूज नहीं कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें वेट बैलेंस अच्छा किया है. इसका वजह लगभग 183 ग्राम है. रियर साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जो वेट बैलेंस को बेहतरीन बनाता है. कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन लोगों का ध्यान खींचता है और इसकी वजह डिजाइन ही है. लोग इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं और इसका नाम भी पूछते हैं.
स्मार्टफोन में 6.7-inch की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. मिड रेंज बजट में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को नहीं मिलता था, लेकिन अब कई ऑप्शन जरूर हैं. इसकी वजह Realme ही है. कंपनी ने Realme 10 Pro+ में भी कर्व्ड डिस्प्ले दिया था. इस पर आप HDR कंटेंट देख सकते हैं.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.










