
Rakhi Sawant Spotted With Husband: राखी सावंत की शादी में नहीं कोई खटास, पति Ritesh ने नहीं छोड़ा साथ
AajTak
बुधवार को राखी सावंत और रितेश को पैपराजी ने स्पॉट किया. राखी ने पैपराजी से पूछा कि उनका पति कैसा है? राखी ने अपने पति से सिक्स पैक्स बनाने को कहा. जिम भी ज्वॉइन करने को कहा. राखी ने कहा कि वो उमर रियाज की तरह सिक्स पैक एब्स बनाएंगी. राखी और रितेश ने साथ में पैपराजी को पोज दिए. वे काफी खुश नजर आए.
बिग बॉस की रौनक राखी सावंत शो से एविक्ट हो चुकी हैं. पोस्ट एविक्शन राखी सावंत को उनके पति के साथ स्पॉट किया गया है. गौर फरमाइए, राखी को उनके पति के साथ देखा गया. मतलब ये कि राखी और रितेश की शादी सही ट्रैक पर है. उनकी शादी में कोई पंगा नहीं हुआ है. शो के दौरान राखी को यही डर सता रहा था कहीं उनका पति उन्हें छोड़ ना दें.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











