
Raj Kundra ने खोले पहली पत्नी के राज़ तो नाराज़ हो गईं Shilpa Shetty, लेकिन पति बोले-12 साल तक चुप था
ABP News
शिल्पा नहीं चाहती थीं कि राज अपनी पिछली शादी और तलाक के बारे में पब्लिकली इतनी खुलकर बात करें लेकिन राज नहीं माने और उन्होंने इंटरव्यू में अपना पक्ष रखकर कई बातों से पर्दा उठाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से खफा बताई जा रही हैं. दरअसल, हाल ही में राज ने अपनी पूर्व पत्नी कविता कुंद्रा के साथ टूटी शादी पर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शिल्पा नहीं चाहती थीं कि राज अपनी पिछली शादी और तलाक के बारे में पब्लिकली इतनी खुलकर बात करें, लेकिन राज नहीं माने और उन्होंने इंटरव्यू में अपना पक्ष रखकर कई बातों से पर्दा उठाया. शिल्पा की नाराजगी के बारे में राज ने खुद एक नए इंटरव्यू में कहा, "जब मैंने अपनी पूर्व पत्नी कविता के एक पुराने इंटरव्यू की वायरल क्लिप शिल्पा को भेजी तो वह मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं बोलने देना चाहती थीं. इस आर्टिकल के वायरल होने की टाइमिंग शिल्पा के जन्मदिन के आसपास थी, जिससे मैं काफी अपसेट हो गया और सोचा बस बहुत हुआ. शिल्पा इस बात से बेहद अपसेट हो गईं. जब मैंने अपने अंदर की भड़ास निकाली, लेकिन ऐसा करना जरूरी था. क्योंकि सच सामने आना चाहिए."More Related News
