
Rahkeem Cornwall: बैटिंग नहीं बवाल! इस बल्लेबाज ने 77 बॉल में जड़ दिए 205 रन, उड़ाए 22 छक्के
AajTak
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर रखीम कॉर्नवैल ने कमाल कर दिया है. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के जमा दिए. अमेरिका में खेली जा रही एक टी-20 लीग में उन्होंने यह कमाल किया.
टी-20 क्रिकेट में हर दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. लेकिन अब एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसका टूटना काफी मुश्किल लगता है. वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर रखीम कॉर्नवैल ने एक टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है, अपनी पारी में उन्होंने 22 छक्के जमाए और विरोधियों को पस्त कर दिया.
अमेरिका में चल रही अटलांटा ओपन-टी20 लीग में रखीम कॉर्नवैल ने ये कमाल किया है. उन्होंने 77 बॉल में 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल रहे. अपनी पारी के दौरान रखीम ने 266.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
ARE YOU NOT ENTERTAINED?! Rahkeem Cornwall put Atlanta Fire on top with a DOUBLE century going 205*(77) with 2️⃣2️⃣ MASSIVE sixes 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/1iRfyniiUw
रखीम की इस दमदार पारी के दमपर उनकी टीम अटलांटा फायर ने 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में स्क्वॉयर ड्राइव टीम इस मैच को 172 रनों से हार गई.
आपको बता दें कि यह कोई आधिकारिक टी-20 लीग नहीं है, ऐसे में टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड में इस पारी को नहीं गिना जाएगा. अपने भारी वजन और एक कमाल की कैच को लेकर मशहूर रखीम कॉर्नवैल ने अपनी पारी में 200 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए. यानी उन्होंने सिर्फ 5 रन ही दौड़ कर लिए.
अगर टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 175 रनों की पारी खेली थी. गेल ने आरसीबी के लिए 2013 में यह पारी खेली थी, जिसमें 17 छक्के और 13 चौके शामिल थे.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











