
QS World University Ranking: वर्ल्ड रैंकिंग में DU, JNU, जामिया फिसले, IIT दिल्ली 11 पायदान ऊपर
AajTak
QS World University Ranking: दिल्ली यूनिवर्सिटी इस रैंकिंग में अपने पहले के 501-510 सेक्शन से फिसलकर 521-530 कैटेगरी में आ गई है. वहीं, JNU की रैंकिंग जो पहले 561-570 के बीच थी, अब घटकर 601-650 ब्रैकेट में आ गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया जो पिछले साल 751-800 के बीच था, वह अब 801-1000 के बीच है.
QS World University Ranking: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)और जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) जैसे प्रमुख विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित QS विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में फिसल गए हैं, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT Delhi इस बार 11 स्थान ऊपर 174वें स्थान पर पहुंच गया है.
वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक Quacquarelli Symonds (QS) ने गुरुवार को यूनिवर्सिटीज़ के प्रदर्शन के बारे में दुनिया के सबसे लोकप्रिय तुलनात्मक आंकड़ों का 19वां संस्करण जारी किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी इस रैंकिंग में अपने पहले के 501-510 सेक्शन से फिसलकर 521-530 कैटेगरी में आ गया है.
JNU की रैंकिंग जो पहले 561-570 के बीच थी, अब घटकर 601-650 ब्रैकेट में आ गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया जो पिछले साल 751-800 के बीच था, वह अब 801-1000 के बीच है. रैंकिंग से पता चला है कि जामिया हमदर्द पिछले संस्करण में 1001-1200 के ब्रैकेट में था जो इस बार गिरकर 1201-1400 ब्रैकेट में आ गया है.
दिल्ली के बाहर के विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय (651-700 से गिरकर 751-800), जादवपुर विश्वविद्यालय (651-700 से गिरकर 701-750) और आईआईटी-भुवनेश्वर (701-750 से गिरकर 801- 1000) की कैटेगरी में आ गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC), बेंगलुरु, प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में सबसे तेजी से उभरता हुआ दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय है. इसके अतिरिक्त चार अन्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भी इस साल अपने पिछली रैंकिंग से ऊपर उठे हैं.
रैंकिंग के अनुसार, 13 भारतीय विश्वविद्यालयों ने विश्व स्तर पर अपने रीसर्च इम्पैक्ट में सुधार किया है. इसके विपरीत, भारतीय विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट और फैकल्टी के अनुपात के आधार पर भी रैंकिंग में गिरावट आई है. केवल 4 ही यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जिनमें स्टूडेंट-फैकल्टी अनुपात में पिछले साल के मुकाबले सुधार आया है.
हालांकि, अब दो भारतीय विश्वविद्यालय स्टूडेंट-फैकल्टी रेशियो में टॉप 250 यूनिवर्सिटी में शुमार हो गए हैं.इस मीट्रिक में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और आईआईएससी बेंगलुरु रहे हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












