Q3 GDP Data: अनुमान से कम इकोनॉमी की रफ्तार, तीसरी तिमाही में GDP 5.4 फीसदी रही
AajTak
Q3 GDP Growth Rate: वर्तमान फाइनेंशियल ईयर के अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 20.1 फीसदी और जुलाई-सितंबर क्वार्टर में 8.4 फीसदी पर रही थी.
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर तिमाही) के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) 5.4 फीसदी पर रही. सरकार के सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी डेटा के मुताबिक कमजोर मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट और निवेश के चलते तीसरी तिमाही में विकास दर सुस्त रही. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में देश की विकास दर 0.7 फीसदी पर रही थी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.