
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिले 9 नवनियुक्त IAS अधिकारी, डर-लालच पर मिला गुरु मंत्र
AajTak
वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाल ही में 2024 बैच के नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों ने अर्जी लगाई थी, जिसमें टॉपर शक्ति दुबे भी शामिल थीं. उन्होंने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि भविष्य में वे कैसे राष्ट्र की बेहतर सेवा कर पाएं.
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दरबार में अर्जी लगाने दूर-दूर से भक्त आते हैं. खेल जगत से लेकर कई फिल्मी सितारे भी महाराज का आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. हाल ही में नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों की एक टोली भी प्रेमानंद जी से गुरु मंत्र लेने उनके आश्रम पहुंची. सभी 2024 बैच के आईएएस थे, जिनमें बैच की टॉपर शक्ति दुबे भी शामिल थीं. प्रेमानंद महाराज ने इन्हें आशीर्वाद के साथ-साथ शासन की बागडोर संभालने के लिए एक गुरु मंत्र भी दिया.
नवनियुक्त IAS अधिकारियों ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि अभी हमारी सेवाओं की शुरुआत है. हम आगे ऐसा क्या करें और किन चीजों का ध्यान रखें कि भारत सरकार की बेहतर सेवा कर पाएं.
इस पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि प्रलोभन और भय इंसान को धर्म के रास्ते पर चलने से भटका देता है. भय और प्रलोभन से बचकर अपने कर्तव्यों का पालन करें. भगवान का स्मरण करें. तो यही आपके लिए सच्ची भक्ति बन जाएगा. प्रेमानंद महाराज ने इन नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को भगवत गीता का ज्ञान भी दिया.
प्रेमानंद जी ने कहा, 'महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया और उन्हें युद्ध के लिए प्रेरित किया. इसका अर्थ है कि भगवान से तुम्हें जो पद या कार्य मिला है, उसे सही ढंग से पूरा करो. भय या प्रलोभन में आकर उसके विरुद्ध आचरण बिल्कुल न अपनाएं. लालच में आकर किसी निर्दोष को दंड दे दिया और दोषी को मुक्त कर दिया, तो यह धर्म रहित कार्य कहलाएगा. ये कोई जाने या न जाने. लेकिन भगवान तो जान ही रहा है, क्योंकि वो सर्वज्ञ है.
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि आज जो लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं, वो पद के दुरुपयोग से ज्यादा पैसा और भोग सामग्री अर्जित करने में जुटे हैं. अगर हमारी सोच ऐसी नहीं है और हम धर्म के मार्ग पर चलकर नमक रोटी में भी खुश हैं. साधारण वेशभूषा और नामजप पर भरोसा रखते हैं तो यकीनन हम सच्ची निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. अपने भगवान की सेवा कर रहे हैं, क्योंकि भगवान ही इस सृष्टि के रचयिता हैं.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










