
Post Office की ये स्कीम है कमाल... बस करें ये काम, फिर घर बैठे हर महीने ₹20000 की कमाई!
AajTak
Post Office Senior Citizen Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस में हर उम्र के लिए तमाम स्कीम्स संचालित की जा रही हैं. इनमें सीनियर सिटीजंस को SCSS Scheme में 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज के साथ ही हर महीने नियमित आय का प्रबंध भी हो जाता है.
आज के महंगाई भरे इस दौर में हर कोई अपनी कमाई में से कुछ बचत (Savings) करके ऐसी जगह इन्वेस्ट (Investment) करना चाहता है, जहां पर उसका पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही इस निवेश पर रिटर्न भी जोरदार मिले. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ये सोचकर इन्वेस्टमेंट करते हैं कि बुजुर्गावस्था में एक नियमित आय (Reguler Income) होती रहे, जिससे कि उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस मामले में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS Scheme) खासी पॉपुलर है, जो खासतौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए ही है और इसमें निवेश पर 8 फीसदी से ज्यादा का सालाना ब्याज मिल रहा है.
8.2 फीसदी का शानदार ब्याज Post Office में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में सेविंग्स स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिसमें सरकार की ओर से सुरक्षित निवेश की गारंटी तो मिलती ही है, बल्कि तमाम बैंकों में एफडी के इंटरेस्ट रेट से ज्यादा ब्याज भी मिल जाता है. यही नहीं सीनियर सिटीजंस को नियमित आय होती रहे, इसके लिए भी पोस्ट ऑफिस के पिटारे में स्कीम्स मौजूद हैं. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम ऐसी ही खास Scheme है, जिसमें निवेश करके हर महीने 20,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. POSSC में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो सरकार की ओर से इसमें निवेश करने वालों को शानदार 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
महज 1000 रुपये से शुरू करें निवेश Post Office Senior Citizen Savings Scheme रेगुलर इनकम, सुरक्षित निवेश और टैक्स छूट (Tax Benefits) के लिहाज से भी फेवरेट बनी हुई है. इसमें अकाउंट खुलवाकर आप मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं इस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये तय की गई है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से समृद्ध रहने में ये पोस्ट ऑफिस स्कीम बेहद मददगार साबित हो सकती है. इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. SCSS में निवेश करने वाले व्यक्ति को इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्स छूट दी जाती है.
स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल Post Office की इस स्कीम में निवेश करने वाले को 5 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है. वहीं अगर इस अकाउंट को इस अवधि से पहले बंद किया जाता है, तो नियमों के मुताबिक खाताधारक को पेनल्टी देनी होती है. आप किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर अपनी SCSS अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत कुछ मामलों में उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. जैसे VRS लेने वाले व्यक्ति की उम्र खाता खुलवाते समय 55 साल से अधिक और 60 साल से कम हो सकती है, वहीं डिफेंस से रिटायर हुए कर्मचारी 50 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र में निवेश कर सकते हैं, हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं.
ऐसे होगी 20000 रुपये महीने की इनकम इस Post Office Scheme में निवेशक महज 1000 रुपये निवेश शुरू कर सकता है और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. जमा राशि 1000 के मल्टीपल्स में तय की जाती है. अब इस योजना से नियमित 20,000 रुपये की कमाई के कैलकुलेशन को देखें तो 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति लगभग 30 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे 2.46 लाख रुपये का वार्षिक ब्याज मिलेगा और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखें तो करीब 20,000 रुपये मासिक होता है.
बता दें कि इस स्कीम में ब्याज का पेमेंट हर तीन महीने में किए जाने का प्रावधान है. इसमें ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी महीने की पहली तारीख को किया जाता है. अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले खाताधारक के साथ की मृत्यु हो जाती है, तो फिर अकाउंट क्लोज कर दिया जाता है और इसकी सारी रकम दस्तावेजों में दर्ज नॉमिनी को सौंप दी जाती है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.

वीवो भारतीय बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी Vivo X200T को लॉन्च करेगी, जो 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन को पावर देने के लिए 6,200mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें और कब होगा लॉन्च.

Toll dues pending: नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए सरकार ने टोल से जुड़े नियम और सख्त कर दिए हैं. अब टोल का बकाया होने पर वाहन से जुड़े कई कामों को करने ही अनुमति नहीं मिलेगी. बिना टोल टैक्स का भुगतान (Toll Payment) के वाहन मालिकों को एनओसी, फिटनेस सर्टिफिकेट और नेशनल परमिट जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी.








