
Pornography case: Shilpa Shetty के बयान पर बोलीं Sherlyn Chopra - इसे कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना...
AajTak
शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी.
पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप है. इस केस में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था. शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि वे राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी. वे ना ही राज से उनके बिजनेस के बारे में पूछती थीं और ना ही राज कुंद्रा उन्हें कुछ बताते थे. वो अपने काम में बिजी थीं. येडा बनके पेड़ा खाना.. 🤪 pic.twitter.com/PIRDhihAHQ
More Related News













