
POCO M7 Plus भारत में लॉन्च, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, इतनी है कीमत
AajTak
POCO M7 Plus 5G Price in India: पोको ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट फोन लॉन्च किया है, जो M-सीरीज का हिस्सा है. ब्रांड ने POCO M7 Plus को लॉन्च किया है, जिसमें 7000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है. ये हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POCO M7 Plus लॉन्च कर दिया है. ये फोन M6 Plus का सक्सेसर है. ब्रांड के लेटेस्ट फोन में FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें सेंटर पंच होल कटआउट दिया गया है. ब्रांड का कहना है कि इस फोन में सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है.
ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB तक का RAM मिलता है. फोन 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
POCO M7 Plus 5G में 6.9-inch का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 550 Nits है और प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: 7550mAh बैटरी के साथ POCO फोन भारत में लॉन्च, मोबाइल से लैपटॉप भी होगा चार्ज
इसमें 6GB RAM और 8GB RAM का विकल्प मिलता है. वहीं 128GB का स्टोरेज मिलेगा, जिसे आप 1TB तक माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करता है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा.
स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









