
PM मोदी कल झारखंड में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें- 2 महीने की यात्रा का पूरा शेड्यूल
AajTak
केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में केंद्र के प्रमुख कार्यक्रमों के लाभार्थियों तक पहुंचने का अभियान 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया जाएगा. यह यात्रा 25 जनवरी को समाप्त होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के उलिहातु गांव से कल 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे. ये 'संकल्प यात्रा' 25 जनवरी तक देशभर के सभी जिलों से गुजरेगी. इस दौरान पीएम मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के समग्र विकास के उद्देश्य के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना भी शुरू करेंगे. साथ ही पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त 18,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे.
अपने 2 दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी का आज शाम झारखंड की राजधानी रांची में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है. केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में केंद्र के प्रमुख कार्यक्रमों के लाभार्थियों तक पहुंचने का अभियान 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया जाएगा. यह यात्रा 25 जनवरी को समाप्त होगी.
केंद्र सरकार के अधिकारी ने कहा कि हम देश की 2.7 लाख ग्राम पंचायतों और लगभग 15,000 शहरी का दौरा करने जा रहे हैं, जहां जमीनी स्तर की गतिविधियां होंगी. इन जगहों पर लोगों से बात की जाएगी और उन्हें केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि यात्रा के लिए IEC (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन तैयार की गई हैं, जो कि देश के एक विशाल क्षेत्र को कवर करेंगी. क्योंकि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि योजनाओं का लाभ एक समय में लोगों के सभी वर्गों तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि 19 वैन हैं, जिन्हें झारखंड में हरी झंडी दिखाई जाएगी, जबकि प्रधानमंत्री खूंटी में 5 से 7 वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. अधिकारी ने कहा कि झारखंड के 9 जिलों में 226 ग्राम पंचायतें हैं, जो इसके अंतर्गत आएंगी.
झारखंड के इन 9 जिलों में जाएगी यात्रा -खूंटी -दुमका गोड्डा -गुमला -पाकुड़ -पलामू -साहिबगंज -सिमडेगा -पश्चिमी सिंहभूम
अधिकारी के मुताबिक 15 नवंबर को देशभर में 118 वैनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. हमारे पास देशभर में लगभग 2800 वैन हैं, जो अगले 2 महीनों तक देशभऱ में घूमेंगी और लोगों को सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी. यात्रा के दौरान संभावित लाभार्थियों का नामांकन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम देश के 21 राज्यों के 69 जिलों के आदिवासी इलाकों से शुरुआत करेंगे और पहले चरण में 8940 ग्राम पंचायतों के 393 ब्लॉकों तक पहुंचेंगे.
अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए वैन विशेष स्थानों पर दो से तीन घंटे तक रुकेंगी. यह केंद्र और राज्य सरकारों का एक सहयोगात्मक प्रयास है. लोगों को आकर्षित करने के लिए वैन में राज्यों की विशिष्ट क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में दिखाई जाएंगी. हम एक ऐप भी विकसित कर रहे हैं, जो हमें यह जानने में मदद करेगा कि क्या हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया क्या है. यह अभियान का पहला चरण है जबकि दूसरा चरण अगले सप्ताह शुरू होगा.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










