
Paytm से LPG सिलिंडर बुक करने पर 2,700 रुपये तक का कैशबैक, जानें कैसे लें ऑफर का फायदा
AajTak
Paytm से LPG सिलिंडर बुक करने वालों के लिए कंपनी ने ऑफर की घोषणा की है. Paytm से LPG सिलिंडर बुक पर आपको 2,700 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए Paytm ने 3 पे 2700 कैशबैक ऑफर निकाला है. ये ऑफर सिर्फ नए कस्टमर्स के लिए वैलिड है.
Paytm से LPG सिलिंडर बुक करने वालों के लिए कंपनी ने ऑफर की घोषणा की है. Paytm से LPG सिलिंडर बुक पर आपको 2,700 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए Paytm ने 3 पे 2700 कैशबैक ऑफर निकाला है. ये ऑफर सिर्फ नए कस्टमर्स के लिए वैलिड है. Paytm के इस ऑफर में पहले तीन महीने के लिए हर महीने 900 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. कंपनी ने ये भी कहा पुराने कस्टमर्स हर बुकिंग पर 5000 रुपये तक के कैशबैक के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. Paytm का 3 पे 2700 कैशबैक ऑफर 3 मेजर LPG कंपनी Indane, HP Gas और Bharat Gas के लिए है. कैशबैक के अलावा Paytm यूजर्स अमाउंट बाद में भी पे करने की परमिशन देगा अगर वो पैसे उस टाइम नहीं दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें अगले महीने सिलिंडर के लिए पे करने का ऑप्शन रहेगा. इसके लिए उन्हें Paytm Now Pay Later (Paytm Postpaid) प्लान में इनरोल करना होगा.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












