
Paytm के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी, 5 दिन से रॉकेट बना है स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
AajTak
Paytm Share: गुरुवार को पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 710 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर 685 रुपये पर ओपन हुआ था और 738 रुपये का हाई बनाया. पिछले 5 दिन में शेयर 32 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि एक महीने में 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. पिछले 5 दिन में पेटीएम के शेयर 32 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
दरअसल, लिस्टिंग के दिन से पेटीएम ने निवेशकों को झटका दिया है. लगातार शेयर में गिरावट देखी गई. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयरों में तेजी देखी जा रही है. हालांकि अभी भी शेयर अपने IPO प्राइस से बहुत नीचे है. Paytm का आईपीओ प्राइस बैंड 2150 रुपये प्रति शेयर था, जहां से शेयर अभी बहुत दूर है.
5 दिन में 32 फीसदी की तेजी
गुरुवार को पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 710 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर 685 रुपये पर ओपन हुआ था और 738 रुपये का हाई बनाया. पिछले 5 दिन में शेयर 32 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि एक महीने में 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि पिछले एक साल में शेयर ने 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक लो 438 रुपये है.
Paytm के शेयर इस तेजी के पीछे तिमाही रिपोर्ट में सुधार है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है. पेटीएम को पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेट लॉस गिरकर अब सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से घटकर महज 392 करोड़ रुपये रह गया. वहीं पेटीएम ने सितंबर 2023 तिमाही तक मुनाफे में लौटने का लक्ष्य रखा है.
ब्रोकेरेज फर्म को Paytm पर विश्वास!

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










