
Pat Cummins On Azan: रावलपिंडी में जब सुनाई दी जुमे की नमाज की अज़ान, AUS कप्तान ने सुनाया किस्सा
AajTak
रावलपिंडी की पिच पर बल्लेबाजों का जोर दिखाई पड़ रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को पाकिस्तान में बेहतरीन रिसेप्शन देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस बीच किस्सा साझा किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान में है और रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रावलपिंडी की पिच पर बल्लेबाजों का जोर दिखाई पड़ रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को पाकिस्तान में बेहतरीन रिसेप्शन देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस बीच किस्सा साझा किया है.
पैट कमिंस ने रावलपिंडी में प्रैक्टिस के दौरान अज़ान की आवाज़ आने पर अपनी बात कही. पैट कमिंस ने बताया कि जब हम रावलपिंडी में प्रैक्टिस कर रहेथे, उस वक्त एक बेहद ही शांत माहौल था और उसी वक्त अज़ान की आवाज़ चारों ओर गूंजने लगी. दूर-दूर से सिर्फ एक ही आवाज़ आ रही थी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमें मालूम हुआ कि शुक्रवार को हर बार इसी तरह की प्रार्थना की जाती है और इस तरह की आवाज़ आती है. हर शुक्रवार को इस तरह जब कुछ होगा तब एख घंटा का ब्रेक दिया जाएगा, यह सीरीज़ के दौरान भी होगा क्योंकि यह हफ्ते का पवित्र दिन है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












