
Pat Cummins On Azan: रावलपिंडी में जब सुनाई दी जुमे की नमाज की अज़ान, AUS कप्तान ने सुनाया किस्सा
AajTak
रावलपिंडी की पिच पर बल्लेबाजों का जोर दिखाई पड़ रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को पाकिस्तान में बेहतरीन रिसेप्शन देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस बीच किस्सा साझा किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान में है और रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रावलपिंडी की पिच पर बल्लेबाजों का जोर दिखाई पड़ रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को पाकिस्तान में बेहतरीन रिसेप्शन देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस बीच किस्सा साझा किया है.
पैट कमिंस ने रावलपिंडी में प्रैक्टिस के दौरान अज़ान की आवाज़ आने पर अपनी बात कही. पैट कमिंस ने बताया कि जब हम रावलपिंडी में प्रैक्टिस कर रहेथे, उस वक्त एक बेहद ही शांत माहौल था और उसी वक्त अज़ान की आवाज़ चारों ओर गूंजने लगी. दूर-दूर से सिर्फ एक ही आवाज़ आ रही थी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमें मालूम हुआ कि शुक्रवार को हर बार इसी तरह की प्रार्थना की जाती है और इस तरह की आवाज़ आती है. हर शुक्रवार को इस तरह जब कुछ होगा तब एख घंटा का ब्रेक दिया जाएगा, यह सीरीज़ के दौरान भी होगा क्योंकि यह हफ्ते का पवित्र दिन है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












