
Pakistan ने Ban किया TikTok Account, तो भड़क गईं Mia Khalifa, Imran khan को बनाया निशाना
Zee News
किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में ट्वीट करके सुर्खियों में आईं पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) से खासी नाराज हैं. उन्होंने पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार को तानाशाह तक करार दे दिया है.
इस्लामाबाद: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में ट्वीट करके सुर्खियों में आईं पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) से खासी नाराज हैं. उन्होंने पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार को तानाशाह तक करार दे दिया है. दरअसल, मिया की यह नाराजगी पाक सरकार के उस फैसले की वजह से है, जिसके तहत उनके टिकटॉक (TikTok) अकाउंट पर बैन लगाया गया है. पॉर्न स्टार का कहना है कि पाकिस्तान ने इस संबंध में उन्हें कोई पूर्व सूचना या चेतावनी नहीं दी, बस अचानक ही बैन लगा दिया जो पूरी तरह गलत है. Shoutout to Pakistan for banning my tiktok account from the country. I’ll be re-posting all my tiktoks on Twitter from now on for my Pakistani fans who want to circumvent fascism पाकिस्तान सरकार ने कंटेट सेंसरशिप के तहत मिया खलीफा (Mia Khalifa) के टिकटॉक अकाउंट को बैन किया है. वैसे, इससे पहले भी इमरान खान सरकार कई बार टिकटॉक बैन कर चुकी है, लेकिन चीन (China) के खौफ के चलते वो ज्यादा दिनों तक अपने फैसले पर कायम नहीं रह पाई. हालांकि, इस बार केवल पूर्व पॉर्न स्टार (Former Porn Star) का खाता प्रतिबंधित किया गया है. इसलिए मिया खलीफा पाकिस्तान से खासी नाराज हैं.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

