
Oppo F21 Pro रिव्यू: दिखने में खूबसूरत, लेकिन क्या परफॉर्मेंस भी है शानदार?
AajTak
Oppo F21 Pro को कंपनी ने स्टाइलिश फोन के तौर पर लॉन्च किया है. यहां पर इस रिव्यू में जानिए क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं?
फोन का यूज अब केवल कॉल करने तक लिमिट नहीं रह गया है. ये लोगों की जरूरत बन चुका है. इस वजह से मार्केट में लगातार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. कंपनियां भी बायर्स को अट्रैक्ट करने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. Oppo F21 Pro के साथ भी कंपनी ने वही किया है.
Oppo F21 Pro में फाइबर-लेदर फिनिश यूनिक Sunset Orange शेड के साथ दिया गया है. कंपनी दावा करती है इसका कैमरा परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है. हमनें इस फोन को 2 हफ्ते से ज्यादा यूज किया है. यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
Oppo F21 Pro को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ऐसे में इसका मुकाबला काफी टफ होने वाला है क्योंकि इस रेंज में कई सारे फोन का ऑप्शन बायर्स के पास होता है. इस रिव्यू में आप जान पाएंगे ये फोन आपके लिए है या नहीं.
डिजाइन
Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता इसमें दिया गया लेदर फिनिश काफी प्रीमियम लगता है. हालांकि, केवल सनसेट ऑरेंज कलर के साथ ही लेदर फिनिश दिया गया है.
Oppo F21 Pro में Oppo Glow इफैक्ट दिया गया है. इसमें भी ऐपल आईफोन की तरह ही बॉक्सी साइड फ्रेम दिया गया है. इसके बैक पर रेक्टएंगुलर कैमरा बंप दिया गया है. जिसमें तीन कैमरा लेंस के अलावा एक फ्लैशलाइट दिया गया है.













