
OnePlus Open के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, एक दो नहीं लगे होंगे 5 कैमरे, जानिए फीचर्स
AajTak
OnePlus Open Price: वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. पिछले कुछ वक्त से ये फोन टेक कम्युनिटीज में खूब चर्चा बंटोर रहा है. ऐसे में लीक रिपोर्ट्स आना भी लाजमी है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक तमाम डिटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं कंपनी इस हैंडसेट को कितने में लॉन्च कर सकती है.
OnePlus Open भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है, जिसे कंपनी 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां आने लगी हैं. इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर प्राइस तक की डिटेल्स टिप्स्टर्स शेयर कर रहे हैं. इसके हार्डवेयर के बारे में पहले से ही काफी ज्यादा जानकारियां मौजूद हैं.
ये स्मार्टफोन एक प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसमें आपको तमाम फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. फोन में डुअल स्क्रीन मिलेगी. दोनों ही स्क्रीन AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली हो सकती है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक क्या-क्या सामने आया है.
वैसे तो OnePlus Open की कीमत का खुलासा भी 19 अक्टूबर को ही होगा, लेकिन कुछ टिप्स्टर ने इसकी कीमत शेयर की है. टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें तो ये स्मार्टफोन भारत में 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. टिप्स्टर का कहना है कि इसकी पहली सेल 27 अक्टूबर 2023 को होगी.
ये भी पढ़ें- OnePlus Open की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन आएगा ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन, जबरदस्त होगा कैमरा
हालांकि, आप इस फोन को अभी ही प्रीरिजर्व कर सकते हैं. कंपनी 5000 रुपये का OnePlus Open पास दे रही है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस हैंडसेट को सेल में दूसरों से पहले खरीद सकते हैं. इस पास को खरीदने वाले कुछ यूजर्स मुंबई के लॉन्च इवेंट में भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आपको दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
OnePlus Open में 7.8-inch का 2K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं आउटर डिस्प्ले 6.31-inch का है. आउट स्क्रीन भी AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है. ये डिवाइस Android 13 के साथ लॉन्च हो सकता है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










