
OnePlus Nord CE 2 Lite का फर्स्ट लुक, कम कीमत में मिलेगा 5G फोन, जानिए फीचर
AajTak
OnePlus Nord CE 2 Lite Price: वनप्लस जल्द ही एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन का फर्स्ट लुक जारी किया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने अपने अपकमिंग फोन का डिजाइन रिवील कर दिया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने OnePlus Nord CE 2 Lite का फोटो शेयर किया है. कंपनी 30 अप्रैल को लॉन्च इवेंट होस्ट कर रही है, जिसमें OnePlus Nord CE 2 Lite के साथ OnePlus 10R हैंडसेट लॉन्च हो सकता है.
वनप्लस का अपकमिंग फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 का टोनडाउन वर्जन होगा. आइए जानते हैं वनप्लस के अपकमिंग हैंडसेट की खास बातें.
ब्रांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर OnePlus Nord CE 2 Lite की फोटो शेयर की है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो रेक्टेंगुलर मॉड्यूल में होगा. कैमरा मॉड्यूल में आपको दो बड़े कटआउट और एक छोटा सर्कल मिलेगा.
इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है. टीजर ईमेज ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. डिवाइस 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा.
कंपनी ने इसका ब्लू कलर वेरिएंट शेयर किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसके और भी कलर वेरिएंट मिलेंगे. Amazon लिस्टिंग के मुताबिक फोन का यह कलर Blue Tide नाम से आएगा. हैंडसेट का डिजाइन काफी हद तक हाल में लॉन्च हुए Realme 9 Pro Plus और Oppo K10 जैसा है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.59-inch की Full HD+ फ्यूएड स्क्रीन मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इसमें LCD पैनल दे सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.













