
Ola Diamondhead: 2 सेकंड में रफ्तार... ADAS की सेफ्टी, ओला ने पेश की 5 लाख की इलेक्ट्रिक बाइक 'डायमंडहेड'
AajTak
Ola Diamondhead कॉन्सेप्ट को दो साल पहले भी दिखाया गया था. लेकिन इस बार इसमें कई ऐसे फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, ये फीचर्स दुनिया में पहली बार किसी बाइक में दिए जा रहे हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक का टार्गेट प्राइस 5 लाख रुपये है.
Ola Diamondhead Price & Features: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने संकल्प 2025 इवेंट के दौरान अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक डायमंडहेड (Ola Diamondhead) से पर्दा उठाया है. फिलहाल कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप मॉडल को दुनिया के सामने पेश किया है, इसका प्रोडक्शन 2027 में शुरू किया जाएगा. किसी साइंस फिक्शन फिल्मों इस्तेमाल किए जाने वाले फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 5 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाजार में मौजूद किसी भी दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक्स से बिल्कुल ही अलग है. यहां तक कि ICE (पेट्रोल) वजर्न में भी ऐसी कोई बाइक इंडियन मार्केट मौजूद नहीं है. डायमंडहेड में अत्याधुनिक डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलता है. अपने नाम के अनुरूप, इसमें हीरे (डायमंड) के शेप का फ्रंट एंड, एक स्लीक हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्ट्रिप, यूनिक हेडलैंप और एक शार्प रियर सेक्शन दिया गया है. इस बाइक में स्लीक बॉडी पैनल दिए गए हैं जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से अलग बनाते हैं.
ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि, कंपनी डायमंडहेड के मैन्युफैक्चरिंग में स्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम, कार्बन फाइबर और मैग्नीशियम जैसे लाइटवेट मटेरियल का इस्तेमाल करेगी. जिससे भारी-भरकम डिज़ाइन होने के बावजूद बाइक के वजन को हल्का रखा जा सके और परफॉर्मेंस बेहतर हो. कंपनी का दावा किया गया है कि यह मोटरसाइकिल केवल 2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
जहाँ एक्टिव एयरोडायनामिक्स और अडैप्टिव सस्पेंशन जैसे फ़ीचर्स मोटरसाइकिलों में कुछ समय से मौजूद हैं, वहीं डायमंडहेड एक्टिव एर्गोनॉमिक्स के साथ भी आएगा. इस फ़ीचर का उद्देश्य राइड के दौरान हैंडलबार या फ़ुट पेग को एडजस्ट करके राइडर को बाइक के फंक्शन्स पर बेहतर कंट्रोल बनाए रखने में मदद करना है. यानी ये फीचर राइड की पोजिशन के अनुसार ही हैंडलबार और फुटपेग को घुमाएगा.
इसके अलावा, डायमंडहेड में कारों जैसा ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ट्रैक्शन कंट्रोल और AI इंटीग्रेशन जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स भी दिए जा रहे हैं. इसके ADAS सूट में एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ-साथ टेरेन-स्पेसिफिक ट्रैक्शन मैनेजमेंट और ABS भी शामिल है. ओला द्वारा डेवलप किया गया 'स्मार्ट AR' हेलमेट और स्मार्ट वियरेबल्स के साथ, मोटरसाइकिल को जोड़कर कंपनी एक तरह का इकोसिस्टम बनाने का प्रयास कर रही है.
ओला अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में अपनी खुद की बनाई हुई भारत सेल 4680 बैटरी का इस्तेमाल करेगी. फिलहाल कंपनी इस बैटरीपैक पर काम कर रही है ताकि लॉन्च के वक्त इसके पावर और परफॉर्मेंस को और बेहतर किया जा सके. हालांकि अभी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज और परफॉर्मेंस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा, "डायमंडहेड अब तक की सबसे अद्भुत बाइक होगी. यह दुनिया में परफॉर्मेंस बाइकिंग की पूरी तरह से नई कल्पना देगी."

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









