
Nupur Sanon Boyfriend: Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन कर रही हैं इस सिंगर को डेट, फोटो शेयर कर किया रिश्ता ऑफिशियल !
ABP News
Nupur Sanon Relationship: कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपुर सेनन के रिलेशनशिप की चर्चाएं एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हो रही हैं. यहां जानें क्या सच में नुपुर एक सिंगर को डेट कर रही हैं.
Nupur Sanon Dating Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) के रिलेशनशिप की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से जमकर सोशल मीडिया पर चल रही हैं. नुपुर सेनन (Nupur Sanon Photo) की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वह सिंगर स्टैबिन बेन (Stebin Ben) संग पोज दे रही हैं. नुपुर (Nupur Sanon New Photos) ने यह फोटो न्यू ईयर इव पर शेयर की थी, जिसके बाद नेटीजन्स के बीच ऐसी चर्चा है कि वह सिंगर को डेट कर रही हैं. वहीं सिंगर स्टैबिन (Stebin Ben) ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर अब खुलकर बात की है.
सिंगर स्टैबिन बेन (Singer Stebin Ben) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'हमने यह फोटो इसलिए शेयर की क्योंकि हम अपने फैंस का शुक्रिया करना चाहते थे कि बीते साल में उन्होंने हमें और हमारे काम को खूब प्यार दिया.' स्टैबिन (Stebin Ben Interview) ने कहा, 'पोस्ट में कहीं भी ये बात नहीं है कि वह दोनों डेट कर रहे हैं.'
