
New Hyundai Creta: स्मार्ट फीचर्स और दो नए वेरिएंट में लॉन्च हुई नई 'हुंडई क्रेटा', कीमत है इतनी
AajTak
Hyundai Creta New Variants: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने मिड-साइज एसयूवी क्रेटा को दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इन दोनों वेरिएंट्स में ज्यादा बेहतर और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Creta Updated Features: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड कर बाजार में लॉन्च किया है. नई क्रेटा की शुरुआती कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. एसयूवी में फीचर अपग्रेड के साथ कंपनी ने इस एसयूवी के लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स SX और EX (O) को भी शामिल किया है.
कंपनी का कहना है कि, मिड-साइज सेग्मेंट में अपना झंडा गाड़ चुकी इस एसयूवी के तकरीबन 12 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. इसमें शामिल किए गए दो नए वेरिएंट्स न केवल आधुनिक फीचर्स से लैस हैं बल्कि ये एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी प्रदान करेंगे.
हुंडई क्रेटा SX (O) वेरिएंट अब रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर और स्कूप्ड सीट्स के साथ आता है. इसके अलावा, कंपनी ने S (O) और उसके बाद के वेरिएंट में मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट चाबी (Key) को शामिल किया है. यह इनोवेटिव तकनीक सुरक्षा के स्तर को बढ़ाती है. टाइटन ग्रे मैट और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन अब हुंडई क्रेटा के सभी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.
CRETA SX Premium:
CRETA EX (O):
Hyundai Creta के वेरिएंट्स और कीमत:

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












