
Netflix और Swiggy से ज्यादा क्रिएटिव निकली Delhi Police, होर्डिंग पर दिया मजेदार मैसेज
AajTak
दिल्ली की सड़कों पर नई रोड सेफ्टी एडवाइस वाला दिल्ली पुलिस का होर्डिंग फूड डिलीवरी एप स्विगी और नेटफ्लिक्स के एड के आगे मजेदार तरीके से रिलेट करते हुए लगा है. ये तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर अक्सर खासा एक्टिव रहने वाली दिल्ली पुलिस मजेदार पोस्ट की मदद से दिल्ली वालों के लिए अहम मैसेज शेयर करती रहती है. इसमें कई बार मीम तो कई बार मजेदार वीडियो शामिल होते हैं. दिल्ली पुलिस का ताजा ट्विटर पोस्ट भी कुछ ऐसा ही है जिसमें मजे में बड़ा संदेश दिया गया है. इसमें दिल्ली पुलिस ने सड़क पर लगे अपने ही होर्डिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
नई रोड सेफ्टी एडवाइस वाला दिल्ली पुलिस का होर्डिंग फूड डिलीवरी एप स्विगी और नेटफ्लिक्स के एड के आगे मजेदार तरीके से रिलेट करते हुए लगा है. दरअसल, स्विगी ने अपने होर्डिंग एड में लिखा है- क्रेविंग फॉर अ सूप- ऑर्डर नाउ (सूप पीने की इच्छा है तो अभी ऑर्डर करें), इसी के आगे नेटफ्लिक्स ने अपनी सीरीज 'किलर सूप' का एड करते हुए होर्डिंग लगाया है जिसपर लिखा है- क्रेविंग फॉर अ 'किलर सूप'- वॉच नाउ ('किलर सूप' की इच्छा है तो अभी देखें ) .
इसके आगे लगे होर्डिंग में तो मानो दिल्ली पुलिस ने मैसेज देते हुए स्विगी और नेटफ्लिक्स के मजे ही ले लिए हैं. दिल्ली पुलिस के होर्डिंग पर लिखा है- क्रेविंग फॉर हॉस्पिटल सूप, वी होप नॉट, ड्राइव केयरफुली (अस्पताल का सूप पीने की इच्छा है? उम्मीद है नहीं, सावधानी से ड्राइव करें).
ये कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने मजाकिया अंदाज में कोई रोड सेफ्टी मैसेज दिया हो. पहले भी कई मौकों पर ऐसा होता रहा है. कुछ दिनों पहले एक ट्विटर पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें गूगल के सर्च बॉक्स में लिखा है - How to do wheelie? और नतीजों में गूगल ने लिखा है- Did you mean How to land up in hospital?. बता दें कि wheelie एक प्रकार का बाइक स्टंट होता है जिसमें अगले या पिछले पहिये को हवा में उठाकर बाइक को चलाते हैं. पोस्ट के कैप्शन में पुलिस ने लिखा है- 'पहियों के नीचे रखें और सेफ्टी वाइब्स को ऊपर. सुरक्षा ही हर चालक के लिए सबसे महत्वपूर्ण है #RoadSafety #DelhiPoliceCares.'

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












