
Nepal को 3 दिन में मिल सकती है नई सरकार, President ने पार्टियों को दिया सरकार बनाने का न्यौता
Zee News
हिमालयीन राष्ट्र नेपाल को अगले 3 दिन में नई सरकार मिल सकती है. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने राजनीतिक पार्टियों को बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.
काठमांडू: प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली (K.P.Sharma Oli) के संसद में विश्वास मत हारने के बाद नेपाल (Nepal) की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने बहुमत वाली नई सरकार बनाने के लिए पार्टियों को आमंत्रित दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए पार्टियों को आमंत्रित करने का फैसला किया है.' उन्होंने सभी पार्टियों को दावा करने के लिए गुरुवार की सुबह 9 बजे तक का समय दिया है. संसद में विश्वास मत साबित करने के दौरान ओली के पक्ष में 93 और विरोध में 124 वोट पड़े. जबकि विश्वास मत जीतने के लिए 136 वोटों की जरूरत थी. ओली 43 वोटों से हार गए. इस सत्र में 232 सांसदों ने भाग लिया था. सोमवार को संसद के विशेष सत्र के तुरंत बाद ही 3 विपक्षी नेताओं, शेर बहादुर देउबा (नेपाली कांग्रेस), पुष्पा कमल दहल-प्रचंड (सीपीएन-माओवादी सेंटर) और उपेंद्र यादव के नेतृत्व वाली जनता समाज पार्टी के एक धड़े ने राष्ट्रपति से आग्रह किया था कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द आमंत्रण दें.More Related News
