
Neem Karoli Baba: जीवन में भूलकर भी ना करें ये 3 बड़ी गलतियां, नीम करोली बाबा की शिक्षा
AajTak
Neem Karoli Baba: गलतियां होना स्वाभाविक है. लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जो भूलवश भी नहीं करनी चाहिए. इस विषय में नीम करोली बाबा ने विस्तार से जानकारी दी है. नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है. लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार कहते हैं.
Neem Karoli Baba: जीवन में हर इंसान कभी न कभी जाने-अनजाने भूल जरूर करता है. गलतियां होना स्वाभाविक है. लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जो भूलवश भी नहीं करनी चाहिए. इस विषय में नीम करोली बाबा ने विस्तार से जानकारी दी है. नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है. लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार कहते हैं. नीम करोली बाबा ने बताया था कि इंसान को भूलकर भी कौन सी तीन बड़ी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
1. सेवा का गुणगान- नीम करोली बाबा ने अपने तीन मुख्य शिक्षा स्तम्भों में सेवा करने को सर्वोपरि माना है. जो लोग बिना स्वार्थ दूसरों की सेवा करते हैं. उन्हें ईश्वर किसी न किसी रूप में फल अवश्य देते हैं. लेकिन कुछ लोग जाने-अनजाने सेवा करने का बखान या गुणगान दूसरों के सामने करने लगते हैं. कुछ लोगों में अक्सर ये आदत देखी जाती है. सेवा या परोपकार करना बहुत अच्छी बात है. लेकिन किसी भी तरह के दान, श्रम या सहायता का बखान दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए.
महाराज जी कहते हैं कि हमें सेवा भाव से किए गए कार्यों को हमेशा गुप्त ही रखना चाहिए. जब आप ऐसे किसी कार्य का गुणगान करते हैं तो आपकी सहायता का जो मूल्य है, वो शून्य हो जाता है. जो आप कभी भी नहीं चाहेंगे. निस्वार्थ रूप से की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती है. ईश्वर आपको इसका फल अवश्य देंगे.
2. झूठ और अन्याय का साथ- नीम करोली बाबा कहते हैं कि हमें सदैव सच और न्याय का साथ देना चाहिए. इन सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों के जीवन में थोड़ी कठिनाइयां जरूर आती हैं. लेकिन ईश्वर न्याय प्रिय लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. महाराज जी कहते हैं कि हमें कभी किसी का हक नहीं मारना चाहिए. हमें कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए. अगर आप सत्य पर डटे रहेंगे तो ईश्वर आपके साथ खड़े रहेंगे.
3. असमानता का भाव- नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो इंसान जीवन में असमानता का भाव रखता है, उसे कभी सम्मान और सफलता की प्राप्ति नहीं होती है. अमीर-गरीब या ऊंच-नीच का भेद मन में रखने वाले को कभी ईश्वर का आशीर्वाद नहीं मिलता है. महाराज जी कहते हैं कि समाज में रहने वाले प्रत्येक जन एकसमान हैं. सभी को ईश्वर ने अपनी दिव्यता से परिपूर्ण किया है. सभी में ईश्वरीय स्वरूप विद्यमान हैं.
महाराज जी कहते हैं कि सभी इंसानों के अंतर्मन में प्रभु श्रीराम को देखिए. ईश्वर के स्वरूप को पहचानिए. इसके बाद आपको प्रत्येक जन से प्रेम हो जाएगा. इस पूरे समाज में आपका कभी कोई शत्रु नहीं होगा. समाज में आपको एक प्रिय दर्जा प्राप्त हो जाएगा. सृष्टि के हर पात्र से जुड़िए. हर पात्र से प्रेम करिए और असमानता के भाव का अभी से त्याग कर दीजिए. फिर आप देख सकेंगे कि ईश्वर ने हमें कितनी दिव्यता प्रदान की हुई है. हम कितने भाग्यशाली हैं जो ईश्वर ने हमें इस धरा पर जन्म दिया है. मानव देह मिलना ही अनमोल रत्न के समान है. इसलिए इस जीवन को व्यर्थ न जाने दें. अच्छी शिक्षाओं को अपनाएं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










