
NCRTC और DMRC के बीच हुआ समझौता, एक ही ऐप पर मिलेगा दिल्ली मेट्रो के साथ नमो भारत ट्रेन का टिकट
AajTak
RRTS कनेक्ट ऐप के जरिए नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसी तरह डीएमआरसी मोबाइल ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आज अपने टिकटिंग सिस्टम को एकीकृत करने के लिए एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को निर्बाध यात्रा की सुविधा मिलेगी. दिल्ली से गाजियाबाद-मेरठ के बीच सफर आसान बनाने के लिए बनी नमो भारत ट्रेन तेजी से अपने नेटवर्क को बढ़ाने के साथ ही लगातार पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है.एक ही ऐप पर मिलेगा दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का टिकट NCRTC ने बताया कि RRTS कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसी तरह, डीएमआरसी मोबाइल ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं.
यह समझौता 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल का समर्थन करता है, जिससे यात्री एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो दोनों सेवाओं के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे. एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
अब आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले ग्राहक एक साथ दिल्ली मेट्रो टिकट भी खरीद सकते हैं. इसी तरह मेट्रो टिकट बुक करने के लिए डीएमआरसी मोबाइल ऐप का उपयोग करने वाले यात्री नमो भारत ट्रेन टिकट भी खरीद सकते हैं. इससे आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर नमो भारत क्यूआर कोड एक साथ आएगा.
एनसीआरटीसी और डीएमआरसी के बीच हुई इस पहल का उद्देश्य ग्राहक सुविधा में सुधार करना और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कुशल परिवहन को बढ़ावा देना है. इस समझौते से एनसीआरटीसी और डीएमआरसी दोनों स्टेशनों पर कतारें कम होने, यात्रियों का समय बचने और डिजिटल लेनदेन और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा विकल्पों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. NCRTC और DMRC के बीच हुआ समझौता यह पहल पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत की गई है, जिसमें विभिन्न परिवहन साधनों के बीच एकीकरण के बारे में सोचा गया है. आरआरटीएस स्टेशन रणनीतिक रूप से मौजूदा रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और बस डिपो के साथ एकीकृत किए जा रहे हैं, जिससे परिवहन का एक व्यापक नेटवर्क तैयार होता है. इस समझौते के होने से एनसीआरटीसी और डीएमरआरसी नेटवर्क के बीच ट्रांजिशन करते समय विभिन्न टिकटिंग ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता नहीं होगी. यह पहल दिल्ली-एनसीआर में यात्रा के लिए रेल-आधारित ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देती है.
वर्तमान में संचालित 42 किलोमीटर आरआरटीएस कॉरिडोर 393 किलोमीटर डीएमआरसी नेटवर्क से निर्बाध रूप से जुड़ा है, जिससे यात्रियों को पूरे एनसीआर में एकीकृत और कुशल टिकटिंग व यात्रा का अनुभव मिल रहा है. यह एकीकरण सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो यात्री-संख्या बढ़ाने और इन बड़ी लागत से बनी परियोजनाओं की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है.
यह पहल IRCTC प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एनसीआरटीसी और आईआरसीटीसी के बीच हाल ही में हुए इसी तरह के समझौते के बाद की गई है. 180 किमी/घंटा की डिजाइन गति और 160 किमी/घंटा तक की परिचालन गति वाली नमो भारत ट्रेन इस क्षेत्र में यात्रा समय को एक तिहाई तक कम करती है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे एक घंटे से भी कम समय में लोग दिल्ली और मेरठ के बीच सफर कर सकेंगे.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









