
Mushtaq Ali Trophy: क्रुणाल पंड्या ने चौंकाया, छोड़ी बड़ौदा टीम की कप्तानी, लेकिन...
AajTak
क्रुणाल को दो सीजन पहले ही कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, वे सफलताओं से ज्यादा अपने विवादों के कारण ज्यादा चर्चा में रहे. क्रुणाल ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष को ई-मेल के जरिए इस्तीफा दिया...
Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अचानक बड़ौदा टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. वे इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करते नहीं दिखेंगे, लेकिन टूर्नामेंट जरूर खेलेंगे. यह बात क्रुणाल पंड्या ने खुद बताई है. उन्होंने यह फैसला अपने और टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से लिया है. क्रुणाल ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष प्रणव आमीन को ई-मेल के जरिए इस्तीफा है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












