
MP: 12 साल की मुशरिफ खान फर्राटे से सुनाती है भगवद गीता के 500 श्लोक
AajTak
12 साल की मुशरिफ ने मेमोरी रिटेंशन कोर्स के लिए भगवद गीता को चुना. अब वो भगवद गीता के 701 में से 500 श्लोकों को फर्राटे से सुनाती है. इस मेमोरी रिटेंशन तकनीक को सीखने में मुशरिफ की वैदिक गणित टीचर रोहिणी मेनन ने उनकी मदद की.
आध्यात्मिक ज्ञान हासिल करने की चाह हो तो धर्म उस रास्ते में बाधा नहीं बनता. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा मुशरिफ खान इसकी बेहतरीन मिसाल है. मुशरिफ को भगवद गीता के 500 श्लोक मौखिक रूप से याद हैं. उनको सिर्फ श्लोक कंठस्थ ही नहीं इनके मायने भी अच्छी तरह पता हैं. 12 साल की मुशरिफ ने मेमोरी रिटेंशन कोर्स के लिए भगवद गीता को चुना. अब वो भगवद गीता के 701 में से 500 श्लोकों को फर्राटे से सुनाती हैं. इस मेमोरी रिटेंशन तकनीक को सीखने में मुशरिफ की वैदिक गणित टीचर रोहिणी मेनन ने मदद की.More Related News

पासवा का कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट शिक्षण व्यवस्था को दीमक की तरह चाट रहे हैं. डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना दिखाकर राज्य के भोले-भाले अभिभावकों और बच्चों को बाहर से आकर लूट रहे हैं, बच्चे अपना सब कुछ लूटता हुआ देख रहे हैं, पढ़ाई का बोझ उन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर कर रहा है, कोटा की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.