
MP: मुस्लिम खिलाड़ियों वाली टीमों को टूर्नामेंट में ना खिलाने पर विवाद, BJP विधायक आयोजकों में शामिल
AajTak
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुस्लिम खिलाड़ियों को ना खिलाने पर विवाद हुआ है. आरोप लगाया गया है कि कुछ टीमों को इस वजह से टूर्नामेंट में रजिस्टर नहीं करने दिया गया है.
मध्य प्रदेश के खंडवा में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विवाद हो गया है. खंडवा जिले के पांच क्रिकेट क्लब द्वारा ये आरोप लगाया गया है कि उन्हें टूर्नामेंट में मुस्लिम खिलाड़ियों के साथ खेलने की मंजूरी नहीं दी जा रही है. इस टूर्नामेंट के आयोजकों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र शर्मा भी शामिल हैं. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कई क्लब हिस्सा लेते हैं, जिनमें से यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब, रॉयल क्रिकेट क्लब, एन्जॉय क्रिकेट क्लब समेत अन्य ग्रुप शामिल हैं.
यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी सोहेल तनवीर का कहना है कि हमारे कप्तान नईद अहमद ऑर्गनाइजर्स के पास गए थे और टीम रजिस्टर करवाने की कोशिश की. लेकिन तीन दिन इंतज़ार करने के बाद कहा कि क्योंकि टीम में मुस्लिम खिलाड़ी हैं, इस वजह से मंजूरी नहीं दी जा सकती है. वकालत करने वाले सोहेल तनवीर कहते हैं कि उनके अलावा चार क्लब हैं, जिन्हें इसी वजह से मंजूरी नहीं मिली है.
ऑर्गनाइज़र ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि, टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़र दिनेश पालीवाल ने इस प्रकार के किसी भी आरोप को नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस साल हमने ओपन टूर्नामेंट आयोजित किया है, जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुछ टीमों की एंट्री इसलिए बंद की गई है, क्योंकि हमारी टीमों की संख्या पूरी हो चुकी थी. जब पूछा गया कि क्या इन 32 टीमों में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है, तब उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं मिला है.
हालांकि, खंडवा के बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा जो इस टूर्नामेंट के मुख्य सूत्रधार माने जाते हैं, उन्होंने इस पूरे विवाद पर कोई कमेंट नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, इस टूर्नामेंट को तीन साल के गैप के बाद आयोजित करवाया जा रहा है. पहले इस टूर्नामेंट में पंचायत और वार्ड के आधार पर टीम शामिल की जाती थीं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










