
MP बोर्ड ने बदली 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेट, जानिए अब कब होंगे एग्जाम
AajTak
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सेशन 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव किया है. इसे लेकर बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस जारी किया है और साथ ही संशोधित टाइमटेबल भी जारी कर दिया है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर अपडेट सामने आया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम तारीखों में बदलाव किया है और इसका नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस साल बोर्ड का एग्जाम देने वाले हैं, वे नए शेड्यूल को चेक कर लें.
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, कुछ सबजेक्ट की परीक्षा तारीखों में बदलाव कर आगे बढ़ा दिया है. हालांकि, बारी सारे विषयों का शेड्यूल पहले की तरह ही रखा गया है. ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic. in पर जाकर अपडेटेड शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इन विषयों की बदली तारीख
मंडल ने 10वीं के जिन विषयों की तारीखों में बदलाव किया है उनमें हिंदी का पेपर पहले 11 फरवरी को होना था, जो अब 6 मार्च को आयोजित की जाएगी. वहीं, कक्षा 12 वीं के तीन विषयों की तारीखों में बदलाव किया गया है. इनमें उर्दू और मराठी का पेपर पहले 9 फरवरी को होना था, जो अब 6 मार्च को होगा. वहीं, हिंदी का एग्जाम पहले 7 फरवरी को होने वाला था, जो अब 7 मार्च को आयोजित करवाया जाएगा.
छात्रों के लिए उठाया गया कदम
ये फैसला छात्रों के सुविधा के लिए उठायी गया है. इस दौरान बोर्ड ने यह साफ किया है कि केवल परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है, न कि इसके समय में. सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे शुरू होंगी जो दोपहर के 12 बजे तक चलेगी.

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.

Aaj 14 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 जनवरी 2026, दिन- बुधवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि शाम 17.52 बजे तक फिर फिर द्वादशी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक में, सूर्य- धनु में दोपहर 15.13 बजे तक फिर मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.15 बजे से दोपहर 14.57 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 13.49 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











