
टूटी डीज़ल की बेड़ी... अब होगा महा-मुकाबला! जानें Safari या XUV 7XO में आपके लिए कौन है बेस्ट
AajTak
Tata Safari Vs Mahindra XUV 7XO: टाटा सफारी पहली बार पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. दूसरी ओर महिंद्रा ने एक्सयूवी 7एक्सओ को मॉडर्न फीचर्स और तकनीक से भरपूर एसयूवी के तौर पर पेश किया है. तो आइये देखें दोनों में आपके लिए कौन सी एसयूवी है बेस्ट-
Tata Safari Vs Mahindra XUV 7XO: आखिरकार टाटा सफारी के डीजल की बेड़ी टूट गई है. सालों बाद टाटा मोटर्स ने सफारी को पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतार दिया है. अब सेग्मेंट में एक तरफ टाटा सफारी है, जो अपने मजबूत रोड प्रेजेंस, भरोसेमंद इमेज और आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है. दूसरी ओर महिंद्रा XUV 7XO को भी नए अवतार में पेश किया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस, आधुनिक टेक्नोलॉजी और यूथफुल अपील के साथ मैदान में उतरी है.
फीचर्स, पावर, सेफ्टी और कीमत के मोर्चे पर दोनों SUV एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देती नज़र आ रही हैं. 7 सीटों वाली पेट्रोल SUV तलाश रहे ग्राहकों के लिए यह मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है. ऐसे में लोगों के जेहन में एक सवाल उठ रहा है कि, इस कड़े मुकाबले के बीच उनके बज़ट और जरूरतों की लिस्ट के अनुसार कौन-सी SUV ज्यादा समझदारी का सौदा साबित हो सकती है. तो आइये ग्राफिक्स के माध्यम से दोनों एसयूवी का एक कम्पैरिजन देखते हैं.
साइज की बात करें तो महिंद्रा XUV 7XO लंबाई में थोड़ी ज्यादा है. इसकी लंबाई 4,695 मिमी है, जबकि टाटा सफारी 4,668 मिमी लंबी है. चौड़ाई के मामले में सफारी बाज़ी मारती है, जो 1,922 मिमी चौड़ी है, वहीं XUV 7XO की चौड़ाई 1,890 मिमी है. ऊंचाई में भी सफारी आगे है, जिसकी हाइट 1,795 मिमी है, जबकि XUV 7XO 1,755 मिमी ऊंची है. व्हीलबेस में XUV 7XO को मामूली बढ़त मिलती है, जो 2,750 मिमी है, सफारी का व्हीलबेस 2,741 मिमी है. कुल मिलाकर दोनों SUVs साइज के मामले में लगभग बराबरी की हैं, फर्क बहुत मामूली है.
टाटा सफारी और महिंद्रा XUV 7XO दोनों ही अपने पिछले साल वाले डिजाइन को काफी हद तक बरकरार रखती हैं. हालांकि इनमें हल्के-फुल्के बदलाव और अपडेट किए गए हैं. XUV 7XO का एक्सटीरियर डिजाइन काफी बोल्ड और प्रीमियम है. इसमें नई पियानो ब्लैक ग्रिल, Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फुल-विड्थ ग्रिल, डायमंड इंस्पायर्ड LED टेललैंप्स और R19 डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल्स, पैनोरमिक सनरूफ जिसे Skyroof कहा गया है, और कॉर्नरिंग लैंप्स के साथ फॉग लैंप्स भी मिलते हैं.
Tata Safari ज्यादा दमदार और रग्ड अंदाज में नजर आती है. इसमें चौड़ा और बोल्ड फ्रंट फेस दिया गया है, जिसमें पैरामेट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड LED लाइटिंग और bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स शामिल हैं. बड़े व्हील आर्च, 19-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, चौड़ी बॉडी और ऊंचा उठा हुआ रियर सेक्शन इसे बेहतर रोड प्रजेंस देते हैं. कुल मिलाकर टाटा सफारी एक ट्रेडिशनल SUV स्टांस के साथ आती है, जबकि महिंद्रा XUV 7XO का फील ज्यादा प्रीमियम और फैमिली-ओरिएंटेड MPV क्रॉसओवर जैसा लगता है.
महिंद्रा XUV 7XO फीचर्स के मामले में थोड़ी ज्यादा एग्रेसिव नजर आती है. इसमें सेगमेंट में पहली बार मिलने वाला कोस्ट-टू-कोस्ट 3 स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें 12.3 इंच के HD टचस्क्रीन शामिल हैं. ख़ास बात ये है कि, ये सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड है. आमतौर पर दूसरे कार निर्माता ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट टॉप मॉडल्स में देते हैं. इसके साथ 16-स्पीकर वाला Harman Kardon 3D साउंड सिस्टम, डॉल्बी विज़न और एटमॉस सपोर्ट, और Alexa के साथ ChatGPT इंटीग्रेशन मिलता है. कम्फर्ट के लिए पावर सीट्स, मेमोरी फंक्शन, बॉस मोड, दोनों पंक्तियों में वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-जोन एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है. सेफ्टी की बात करें तो इसमें 120 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS और 540 डिग्री सराउंड कैमरा शामिल है.

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.

Aaj 14 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 जनवरी 2026, दिन- बुधवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि शाम 17.52 बजे तक फिर फिर द्वादशी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक में, सूर्य- धनु में दोपहर 15.13 बजे तक फिर मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.15 बजे से दोपहर 14.57 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 13.49 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

बीयर की तरह व्हिस्की कैन में क्यों नहीं आती है. एल्युमिनियम की बोतल में शराब बिकते शायद ही कभी किसी ने देखी हो. क्योंकि, शराब के लिए एल्युमिनियम को सही नहीं माना जाता है. ऐसे में जब एक कंपनी ने एल्युमिनियम की बोतलों में व्हिस्की बेचने की घोषणा की तो बवाल मच गया. कंपनी का कहना है कि ऐसा करना पर्यावरण के लिहाज से सही है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इससे व्हिस्की में एल्युमिनियम का स्तर ज्यादा हो जाएगा.










