
हजारों फुट ऊपर आसमान में कपल ने रचाई शादी... फ्लाइट के पैसेंजर्स बने गवाह, देखें Video
AajTak
एक कपल ने बीच फ्लाइट में हजारों फुट ऊपर आसमान में शादी रचा ली. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानते हैं ये पूरा मामला क्या है.
हमने डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सुना है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इससे भी आगे जाकर अपनी शादी को खुद के लिए और हजारों दूसरे लोगों के लिए भी एक यादगार पल बना देना चाहते हैं. कुछ ऐसा की एक कपल ने कर दिखाया, जब उन्होंने धरती से हजारों फुट ऊपर यात्री हवाई जहाज में शादी रचाई.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, टीना और रोजर नाम के कपल ने साउथवेस्ट फ्लाइट में शादी करके अपने प्यार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. इस अनोखी शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फ्लाइट अटेंडेंट को इंटरकॉम पर हवा में हो रही शादी की घोषणा करते हुए सुना जा सकता है.एयर होस्टेस कहती हैं - जैसा कि आप सभी जानते हैं, साउथवेस्ट प्यार की एयरलाइन है और आज हवा में प्यार ही प्यार है. हमारे साथ एक जोड़ा है - टीना और रोजर, जो सचमुच इसी फ्लाइट में शादी करने वाले हैं और आप सभी को शादी में आमंत्रित किया जाता है.
फ्लाइट की एयर होस्टेस और इस शादी की संचालक यात्रियों से आग्रह करती हैं कि कृपया दूल्हा और दुल्हन के प्रति शिष्टाचार के रूप में बैठे रहें, और यदि आपको टॉयलेट का इस्तेमाल करना है, तो कृपया विमान के पीछे वाले टॉयलेट का उपयोग करें. इसके बाद वीडियो में टीना को नारंगी फूल पकड़े हुए गलियारे से नीचे चलते हुए दिखाया जाता है. इसके साथ ही बैकग्राउंड में संगीत की धुन तेज हो जाती है, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के अंत का एहसास कराती है.
विमान के गलियारे में संपन्न हुई शादी जब महिला विमान के अगले हिस्से में पहुंचती है तो वहां पहले से नारंगी शर्ट और टाई पहने उनके होने वाले पति उनका इंतजार कर रहे होते हैं. इसके बाद कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हैं. फिर विमान की एक महिला अफसर उनके विवाह को आधिकारिक रूप से संपन्न करा देती हैं. महिला अफसर कहती हैं - टीना और रोजर, आज का दिन बाकी दिनों से बिल्कुल अलग है. आप न केवल शादी के एक नए सफर पर निकल रहे हैं, बल्कि बादलों के बीच, 136 यात्रियों से घिरे हुए, जो अब आपके नए दोस्त बन चुके हैं. कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और वास्तव में, साउथवेस्ट की बदौलत, अब इसकी कोई ऊंचाई नहीं रह गई है.
फिर महिला अफसर करती हैं कि रोजर क्या आप टीना को अपनी विधिवत विवाहित पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं? और टीना, क्या आप रोजर को अपना विधिवत विवाहित पति स्वीकार करती हैं? जब दोनों इस बात पर सहमत हो जाते हैं, तो महिला इस कपल को "पति-पत्नी" घोषित कर देती है और रोजर से कहती है कि अब आप अपनी दुल्हन को kiss कर सकते हैं.
इसके बाद न्यूली वेड कपल एक-दूसरे को चूमते हैं और विमान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. दूल्हा-दुल्हन पति-पत्नी के रूप में गलियारे से नीचे उतरते हुए लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन करने लगते हैं. फिर दुल्हन अपना गुलदस्ता हवा में उछाल देती है और एक महिला यात्री उसे फर्श से उठा ली .जब यात्री विमान से उतरे, तो वे शादी के उपलक्ष्य में गुलाबी रंग की झालरों और दिल के आकार के डिजाइनों से सजे हुए जेटवे से होकर गुजरे. कपल एक एयरपोर्ट कार्ट में टर्मिनल से निकले, जिस पर 'जस्ट मैरिड' का साइन लगा हुआ था.

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.

Aaj 14 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 जनवरी 2026, दिन- बुधवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि शाम 17.52 बजे तक फिर फिर द्वादशी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक में, सूर्य- धनु में दोपहर 15.13 बजे तक फिर मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.15 बजे से दोपहर 14.57 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 13.49 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











