MOTN: योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, केजरीवाल... कौन है देश का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री?
AajTak
इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी मिजाज को जानने के लिए सर्वे किया. इस सर्वेक्षण में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने आज के समय में लोकसभा चुनाव कराने की स्थिति में एनडीए को एक बार फिर बहुमत दिया. वहीं यूपीए को महज 153 सीटें ही दीं.
आजतक/इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी मिजाज को भांपने के लिए सर्वे किया. जिसमें एनडीए सरकार के कामकाज से लेकर विपक्षी दलों तक के बारे में पूछे गए सवालों का लोगों ने जवाब दिया. इस सर्वेक्षण में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने आज के समय में लोकसभा चुनाव कराने की स्थिति में एनडीए को एक बार फिर बहुमत दिया. वहीं यूपीए को महज 153 सीटें ही दीं.
सर्वे के दौरान हिस्सा लेने वाले लोगों से सबसे बेहतर और पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसमें योगी आदित्यनाथ को अधिकांश लोगों ने बेहतर सीएम का बताया. वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे. दरअसल, सर्वे में 39 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना, जबकि 16 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को और सात-सात फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी व एमके स्टालिन को बेहतर मुख्यमंत्री माना.
इस दौरान बेहतर प्रधानमंत्री कौन है, इसको लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसमें 47 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतर पीएम माना. वहीं 16 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वापजेपी, 12 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह को बेहतर मुख्यमंत्री बताया. इससे साफ है कि लोगों के बीच नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक है.
इसके अलावाल 9 साल सत्ता में रहने वाली मोदी सरकार के कामकाज को 67 फीसदी लोगों ने संतोषजनक बताया. अगस्त 2022 के सर्वे के मुकाबले इस आंकड़े में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. अगस्त 2022 में हुए सर्वेक्षण के मुताबिक 37 प्रतिशत लोग एनडीए के कामकाज से असंतुष्ट थे, लेकिन ये आंकड़ा घटकर अब 18 प्रतिशत रह गया है.

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.










