
Monalisa Wedding Anniversary: मोनालिसा और विक्रांत की नेशनल टेलीविजन पर हुई थी शादी, लाल जोड़े में अप्सरा सी खूबसूरत लगी थीं एक्ट्रेस
ABP News
Monalisa And Vikrant Wedding: भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा (Monalisa) और एक्टर विक्रांत (Vikrant) आज यानी 17 जनवरी को अपनी 5वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस मौके पर कपल की शादी की वीडियो वायरल हो रही है.
Monalisa And Vikrant Celebrating Their 5th Anniversary: नजर (Nazar) एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) आज अपनी 5वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. पांच साल पहले ये कपल 17 जनवरी को नेशनल टेलीविजन पर शादी के बंधन में बंधे थे. बता दें सलमान खान के शो (Salman Khan Show) बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) में मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Wedding) की शादी हुई थी. मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Relationship) काफी लंबे समय से एक दूसरे के संग रिलेशनशिप में थे. जब मोनालिसा (Monalisa) ने बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लिया तो शो के मेकर्स ने सोचा कि इनकी शादी करवा दी जाए. अब जब मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant 5th Anniversary) की 5वीं एनिवर्सरी है तो इस मौके पर उनकी शादी की कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विक्रांत (Vikrant) अपनी पत्नी मोनालिसा (Monalisa) की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Romantic Dance) रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस को ये वीडियोज खूब पसंद आ रही है. वीडियो में मोनालिसा (Monalisa Wedding Outfit) शादी के लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस खास मौके पर उनके दोस्त दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रवि किशन समेत मोनालिसा की मां भी उपस्थित नजर आ रही हैं.
