
Model Tania Singh Suicide Case: मॉडल तानिया के बेहद करीब थे IPL क्रिकेटर अभिषेक? सामने आए कई PHOTOS, मोबाइल से खुलेंगे सारे राज
AajTak
Model Tania Singh Suicide Case Update गुजराज के सूरत शहर की रहने वाली मॉडल तानिया सिंह के सुसाइड में पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. IPL क्रिकेटर अभिषेक तानिया के बेहद नजदीक थे. CDR रिपोर्ट और कुछ PHOTOS के सामने आने के बाद अभिषेक शर्मा को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
Model Tania Singh- IPL Cricketer Abhishek sharma case: मॉडल तानिया सिंह सुसाइड मामले (Model Tania Singh Suicide Case) में अब सूरत पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है. इस मामले में अब पुलिस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आईपीएल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को समन जारी किया जा सकता है.
पुलिस की अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. वहीं पुलिस ने तानिया का मोबाइल जब्त कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब पुलिस मोबाइल की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश क रही है. तानिया मॉडलिंग और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थीं. तानिया ने 19 फरवरी को सुसाइड की थी.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अभिषेक के साथ मॉडल तानिया सिंह के कई फोटो थे. तानिया ने इंस्टाग्राम पर कई मैसेज आईपीएल क्रिकेटर अभिषेक सिंह को भेजे थे, हालांकि तानिया को अभिषेक ने कोई भी जवाब नहीं दिया था. पुलिस की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि जब तानिया ने सुसाइड की तो उनके हेडफोन लगे हुए थे. हालांकि उन्होंने सुसाइड क्योंकि क्योंकि इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा ने तानिया सिंह सुसाइड के बारे में कहा- 19 फरवरी को तानिया सिंह ने पंखे से लटकर लटककर आत्महत्या की. इसके बाद तानिया के पिता भवानी सिंह ने वेसु पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उनकी की शिकायत पर मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: Model Tania Singh suicide Case: मशहूर मॉडल तानिया सिंह ने किया सुसाइड, IPL क्रिकेटर आया जांच के लपेटे में, 'आखिरी कॉल' बनी वजह

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











