
Mi 10i 5G Review: 108 MP रियर कैमरा वाला मिड रेंज स्मार्टफोन कैसा है?
AajTak
Xiaomi Mi 10i एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने कम कीमत रखते हुए कई चीजें ऑफर की हैं. लेकिन कीमत कम रखने की वजह से फोन में कुछ कटौती भी की गई है. रिव्यू में पढ़ें फोन की कमियां और खूबियां.
Xiaomi ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Mi 10i लॉन्च किया है. इस फोन की तीन खासियत जो लोगों को अट्रैक्ट कर रही हैं. पहली खासियत ये कि इस फोन की कीमत लगभग 20 हजार रुपये है. दूसरी खासियत ये कि इस प्राइस सेग्मेंट में कंपनी ने इस फोन में 5G दिया है. तीसरी खासियत ये है कि Mi 10i में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा भी मिलता है. हालांकि 20 हजार रुपये के अंदर Motorola ने भी भारत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आने वाले समय में भारतीय मार्केट में और भी मिड रेंज 5G स्मार्टफोन्स आएंगे. लेकिन आज हम इस रिव्यू में Mi 10i के बारे में जानते हैं. कुछ हफ्ते यूज करने के बाद आपको बताते हैं ये फोन कैसा है.More Related News

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 5, 3 February 2023: 5 मूलांक वाले कार्ययोजनाओं में गति देंगे. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. व्यापार मिश्रित रहेगा. लाभ और विस्तार के मामले अनुकूल रहेंगे. कार्य व्यापार में सक्रियता व ऊर्जा बनाए रखेंगे. सौदे समझौतों में धैर्य से काम लेंगे. बहस से बचेंगे. फोकस बनाए रखेंगे.