
MCD उपचुनाव में AAP का गेम बिगाड़ने वाले शोएब इकबाल के बेटे की क्या अब छिन जाएगी विधायकी?
AajTak
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में चांदनी महल की सीट आम आदमी पार्टी इसीलिए हार गई है, क्योंकि शोएब इकबाल और उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल बागी हो गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ सिर्फ अपना प्रत्याशी उतारा ही नहीं बल्कि जिताया भी. ऐसे में अब पार्टी आले मोहम्मद इकबाल के खिलाफ एक्शन ले सकती है?
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही तीन सीटें जीतकर अपनी संख्या को बरकरार रखा हो, लेकिन पुरानी दिल्ली के चांदनी महल सीट पर पार्टी का सियासी गेम पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने बिगाड़ दिया है. इसके चलते आम आदमी पार्टी को चांदनी महल सीट को गंवाना पड़ गया है.
एमसीडी उपचुनाव में सबसे ज्यादा निगाहें सीएम रेखा गुप्ता की शालीमार बाग और AAP विधायक आले मोहम्मद इकबाल की चांदनी महल सीट पर लगी हुई थी. रेखा गुप्ता ने अपनी सीट बचा लिया है, लेकिन आले मोहम्मद इकबाल के बगावती तेवर के चलते AAP को चांदनी महल सीट को गंवाना पड़ गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि चांदनी महल सीट पर आम आदमी पार्टी को हराने वाले आले इकबाल की विधायकी क्या छिन जाएगी?
आले मोहम्मद इकबाल भी हुए बागी मटिया महल विधानसभा सीट से AAP के विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने अपने पिता शोएब इकबाल के साथ मिलकर चांदनी महल वार्ड में AAP के उम्मीदवार मुदस्सिर कुरैशी को हराने का काम किया है. एमसीपी उपचुनाव में पार्टी ने मुदस्सिर को प्रत्याशी बनाया तो शोएब इकबाल ने AAP से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इमरान खान को अपना समर्थन दिया. शोएब इकबाल के साथ विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने इमरान खान को जिताने के लिए खुलकर प्रचार किया.
शोएब इकबाल और आले मोहम्मद इकबाल के समर्थन के चलते चांदनी महल लीट पर मोहम्मद इमरान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के मुदस्सर उस्मान को 4692 वोटों से हराया है. इमरान को 11814 वोट मिले तो मुदस्सर उस्मान को 7122 वोट मिले हैं. यह एमसीडी सीट विधायक आले इकबाल मोहम्मद के इस्तीफे से खाली हुई थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी की चांदनी महल सीट पर हार में सबसे अहम रोल शोएब इकबाल के साथ आले मोहम्मद इकबाल का भी रहा.
आले मोहम्मद इकबाल ने इमरान की जीत पर खुशी जाहिर करके कहा कि हमारा काम ही हमारी पहचान. यह जीत मेरे इलाके के शेरों की है. साजिश करने वाले हार गए. हक की जीत हुई, बातिल की हार हुई, जो काम करने वाले थे, वही जीतकर आए. उन्होंने कहा कि शोएब इकबाल की मोहब्बत को सलाम- अहंकारी, पैसे वाले, शोहरत वाले, ताकतवर सबके मुंह काले हो गए. इस तरह से उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अपने पिता के साथ खड़े हैं.
केजरीवाल पर शोएब इकबाल हमलावर शोएब इकबाल ने AAP के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और गोपाल राय को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सबको यहां मेरे पीछे छोड़ दिया था, लेकिन शेर किसी से डरता नहीं है. शोएब ने कहा कि खुद अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए थे, लेकिन मेरा बेटा चांदनी महल से जीत गया था. शोएब ने कहा कि तभी से केजरीवाल मुझसे खुन्नस खाते थे. हमने केजरीवाल का घमंड तोड़ दिया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.

पानीपत में पकड़ी गई साइको किलर पूनम के मामले में अब उसकी मां सुनीता देवी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि शादी से पहले पूनम बिल्कुल सामान्य थी और किसी बच्चे को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया. सुनीता का कहना है कि बेटी में ये बदलाव शादी के बाद आए. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर पूनम ने गलत किया है तो वह सजा भुगतेगी.

हरियाणा के पानीपत में चार मासूम बच्चों की डूबाकर हत्या का खुलासा पूरी तरह हिला देने वाला है. आरोपी पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने अपने बेटे शुभम सहित तीन बच्चियों विधि, इशिका और जिया को पानी में डुबोकर मारा. पति नवीन ने कहा कि जैसे बच्चों को तड़पाकर मारा गया, वैसी ही उसे सजा मिले.










