
Maruti Fronx खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान लीजिए कितना देती है माइलेज! लॉन्च से पहले हुआ खुलासा
AajTak
Maruti Fronx की बुकिंग कंपनी ने ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस करने के दौरान ही शुरू कर दी थी. अब तक इस SUV के 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है. ख़बर है कि कंपनी इसे इसी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी आने वाली नई एसयूवी Maruti Fronx की बुकिंग शुरू की थी. इस एसयूवी को जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है, जानकारी के अनुसार इसे अप्रैल महीने में ही बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी के माइलेज को लेकर खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि ये एसयूवी मौजूदा Brezza के मुकाबले बेहतर माइलेज देगी.
मारुति सुजुकी के अनुसार नई Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी. जिसमें इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगा. वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.01 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगा.
Maruti Fronx Mileage:
Maruti Fronx का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है और लॉन्च से पहले इस एसयूवी को ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया भी मिल रही है. अब तक इसके 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है. ये कंपनी के प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो पर बेस्ड एसयूवी है. जैसा कि हमने उपर आपको बताया कि, इसे दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा.
ये 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
इन फीचर्स से लैस होगी SUV:

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












