
Maruti Brezza Launch: हो जाइए तैयार, जल्द नए अवतार में आ रही Maruti की ये बड़ी कार
AajTak
New Maruti Brezza Launch Date: इस बार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) जो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, उसका नाम विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza New Look) की जगह सिर्फ ब्रेजा (Maruti Brezza) हो सकता है. बड़े साइज की गाड़ियों के मामले में इस साल मारुति की ये तीसरी लॉन्च है.
अगर आपको भी लंबे वक्त से मारुति विटारा ब्रेजा के नए लुक में लॉन्च होने का इंतजार है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी की ये एसयूवी कार नए रंग-रूप में इसी महीने लॉन्च होने जा रही है.
रह जाएगा सिर्फ Brezza नाम इस बार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) जो एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, उसका नाम विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza New Look) की जगह सिर्फ ब्रेजा (Maruti Brezza) हो सकता है. बड़े साइज की गाड़ियों के मामले में इस साल मारुति की ये तीसरी लॉन्च है. इससे पहले कंपनी अर्टिगा और एक्सएल6 को लॉन्च कर चुकी है.
30 जून को लॉन्च होगी Brezza कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई मारुति ब्रेजा (New Brezza Launch Date) इस महीने के अंत में यानी 30 जून को लॉन्च होगी. मार्केट में ये गाड़ी टाटा नेक्सन (Tata Nexon), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
इसे भी देखें : New Maruti Alto का हो सकता है ऐसा धांसू लुक? बाजार में आते ही मचेगा तहलका!
बदला-बदला होगा नई Brezza का लुक मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी के बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स (Maruti Best Selling Car Vitara Brezza) में से एक है. इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन ढेर सारे अपडेट के साथ आएगा. उम्मीद है कि कंपनी इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से ज्यादा शार्पर लुक देगी, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाएगा. वहीं इसमें नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, नए एलॉय व्हील और रिफ्रेश डिजाइन एलीमेंट्स होंगे.
पढ़ें इसे भी: Explainer: दिखने में लगभग एक जैसी, फिर क्यों अलग होती हैं MPV और SUV?

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












