
Maruti ने कर दिया खेल! 6 एयरबैग के साथ लॉन्च की देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो, कीमत है इतनी
AajTak
Maruti Alto K10 को पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसके 46 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. अब देश की सबसे सस्ती कार में 6 एयरबैग (Airbag) के अलावा कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल कर दिया गया है जिससे ये कार पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई है.
New Maruti Alto K10 with 6 Airbag: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में सेफ्टी के लिहाज से एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया है. यानी अब ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी. इस नए अपडेट के साथ ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है. ये कार पहले से और भी महंगी हो गई है. लेकिन बावजूद इसके इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कैसी है नई Maruti Alto K10:
मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. ये कार पहले की ही तरह पेट्रोल इंजन और सीएनजी वेरिएंट में कुल 7 ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. लेकिन नए अपडेट के बाद इस कार की कीमत में तकरीबन 16,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि कंपनी ने वेरिएंट्स के नाम में से (O) प्रीफिक्स को हटा दिया है.
पावर और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इस कार के इंजन मैकेनिज्म में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. Maruti Alto K10 पहले की ही तरह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में ये इंजन 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
कार का माइलेज:

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












