
Mansoor Akhtar: फिक्सिंग के आरोपों से बरी हुआ यह PAK दिग्गज, उमर अकमल ने लगाए थे आरोप
AajTak
मंसूर अख्तर ने 19 टेस्ट और 41 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान कुल 1248 रन बनाए.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मंसूर अख्तर को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंसूर को फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया है. 2019 में कनाडा में हुए ग्लोबल टी-20 लीग के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल ने मंसूर पर फिक्सिंग के लिए संपर्क करने का आरोप लगाया था.
उमर अकमल ने तब पूरे मामले की सूचना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग और टूर्नामेंट के आयोजकों को दी थी. गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज उमर अकमल उस टूर्नामेंट में विन्निपेग हॉक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे था, जहां मंसूर अख्तर टीम मैनेजमेंट का हिस्सा थे.
आईसीसी ने कही ये बात
64 साल के मंसूर अख्तर को भेजे गए एक पत्र के अनुसार आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के वरिष्ठ प्रबंधक स्टीव रिचर्डसन ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ फिक्सिंग का कोई आरोप नहीं लगाया जा रहा है.
पत्र में कहा गया है, 'मैं आपको अक्टूबर 2019 में एक खिलाड़ी के साथ कथित रूप से किए गए फिक्सिंग की जांच के परिणाम के बारे में सूचित करने के लिए लिख रहा हूं. यह जानकारी आपको पहले व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी.'
पत्र में आगे कहा गया है, 'जांच अब समाप्त हो गई है और आईसीसी आपके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा रहा है. कई फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाते हैं. हालांकि यदि कोई और सबूत सामने आता है तो आईसीसी के पास जांच को फिर से खोलने का अधिकार सुरक्षित है. जांच में सहयोग के लिए हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं.'

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












